दुमका : एडीबी संपोषित गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे में पैकेज थ्री का काम कर रही जीवीआर इंफ्रा के काठीकुंड के जमनी स्थित क्रशर प्लांट में करीब एक दर्जन वाहन जलाने मामले के आरोपित व भाकपा माओवादी संगठन से जुड़े नक्सली मदन राय को मंगलवार की दोपहर कड़ी सुरक्षा के बीच रांची के होटवार जेल से दुमका लाया गया और एसीजेएम संजय कुमार दुबे की अदालत में पेश किया गया.
अगली तिथि 14 जुलाई तय की गयी है. जानकारी के अनुसार 29 नवंबर 2012 को रामलाल राय, प्रवीण दा व मदन राय समेत 26 हार्डकोर नक्सलियों ने रंगदारी नहीं मिलने पर सड़क निर्माण कराने वाली उक्त कंपनी के एक दर्जन वाहन में आग लगा दी थी. तत्कालीन थानेदार अशोक कुमार के बयान पर पुलिस ने सभी 26 नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
बाद में पुलिस ने मदन राय को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसे केंद्रीय कारा में रखा गया था. सुरक्षा के लिहाज से उसे बाद में रांची के होटवार जेल भेज दिया गया था. इस मामले में मंगलवार को उसे उपस्थित होना था. न्यायालय के आदेश पर एसआइ सुजीत राय के नेतृत्व में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसे दुमका लाया गया.