दुमका : दुमका के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ दिलीप केशरी के पुत्र पीयूष कुणाल को भी प्रभात खबर ने प्रतिभा सम्मान समारोह से सम्मानित किया. दुमका के होली चाइल्ड स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा पाने वाले और अब एयर इंडिया के पायलट के रुप में योगदान करने वाले पीयूष प्रभात खबर के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुंबई से कोलकाता हुए हुए दुमका पहुंचे. पीयूष अपने मम्मी व पापा के साथ इस समारोह में पहुंचे थे. मुक्तकंठ से अतिथियों ने पीयूष को सराहा और
कहा कि पीयूष ने उदाहरण पेश किया है कि दुमका के बच्चे भी उंची उड़ान भर सकते हैं और वह भी बोइंग 737 जैसे यानों से. अपने सपनों के पंख से उड़ान भर सकते हैं. अपनी मेहनत, इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास से. पीयूष कुणाल के अलावा जेइइ एडवांस की परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाले स्वपनिल कोठरीवाल, आयुष पटवारी एवं अमन अग्रवाल भी सम्मानित किये गये. नीट के लिए चयनित ऋषि केशरी को भी प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया.