दुमका : तीन दिन पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गांदो गांव से अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने बुधवार को बरामद कर लिया है. इस लड़की की शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गया था. इस मामले के आरोपी असलम मियां को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया है. इधर नाबालिग लड़की का मेडिकल जांच कराया जा रहा है.
नाबालिग लड़की के पिता ने अपने ही गांव के असलम मियां के विरुद्ध भादवि की दफा 363 एवं 366 ए तथा पोक्सो की धारा 4 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्रतिदिन मां-बेटर अताउल मियां के ईट भट्टा में काम करने जाती थीं. 23 मार्च को पति और पत्नी काम करने चले गये और उनकी पंद्रह साल की बेटी घर में अकेली थी. शाम को जब पति-पत्नी वापस लौटे, तो बेटी घर में नहीं थी. खोजबीन करने पर पता चला कि गांव का असलम मियां ही उसे बहला-फुसलाकर शादी करने की नीयत से कहीं ले जाकर छिपा दिया है. बेटी को खोज निकालने में असफल रहने पर पिता ने दो दिन बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.