Advertisement
यातायात व्यवस्था होगी चुस्त-दुरुस्त
श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर प्रशासन रेस हो गया है. इसको लेकर सीओ ने रैयतों के साथ बैठक कर उनसे सहयोग की अपील की है. प्राइवेट स्टैंड बनाने के लिए रैयतों से प्रशासन ने जमीन की मांग की है. बासुकिनाथ : राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2017 के सफल संचालन को लेकर मंगलवार को अधिकारियों […]
श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर प्रशासन रेस हो गया है. इसको लेकर सीओ ने रैयतों के साथ बैठक कर उनसे सहयोग की अपील की है. प्राइवेट स्टैंड बनाने के लिए रैयतों से प्रशासन ने जमीन की मांग की है.
बासुकिनाथ : राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2017 के सफल संचालन को लेकर मंगलवार को अधिकारियों ने नप अध्यक्ष मंटू लाहा की अध्यक्षता में मंदिर पुस्तकालय कक्ष में स्थानीय रैयतों के साथ बैठक की. बैठक में मंदिर प्रभारी सह बीडीओ संजय कुमार दास, अंचलाधिकाारी प्रमेश कुशवाहा, कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.
मेले के सफल संचालन को लेकर सभी से सहयोग की अपील की गयी. संपूर्ण मेला क्षेत्र के वैसे मार्ग जहां वाहनों का आवागमन होता है उस क्षेत्र में रैयतों से अपनी जमीन पर प्राइवेट पार्किंग की व्यवस्था करने की अपील की. उपायुक्त के निर्देशानुसार भागलपुर स्टैंड को नप के अपूर्ण बस स्टैंड के समीप स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए रैयतों से बस स्टैंड के सामने जमीन पर प्राइवेट पार्किंग बनाने की बात कही. अंचलाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन अपने खर्च पर प्राइवेट पार्किंग में वाहनों के पार्किंग के लिए स्टोन डस्ट डालकर पार्किंग लायक बना देगा. रैयत प्राइवेट पार्किंग में सुविधानुसार बोर्ड लगाकर वाहनों का पार्किंग करा सकते हैं. इससे सड़क पर वाहनों के अनावश्यक पार्किंग से मुक्ति मिलेगी, लोगों को आने जाने में सुविधा प्राप्त होगा. नप अध्यक्ष श्री लाहा ने कहा कि इच्छुक रैयत नप कार्यालय में आवेदन देकर इसका एनओसी प्राप्त कर सकते हैं. बड़ी वाहनों से 100 रुपये तथा छोटी वाहनों से 50 रुपये बतौर शुल्क प्राइवेट पार्किंग से रैयत वसूली कर सकते हैं. रैयतों ने भागलपुर स्टैंड के लिए आपसी निर्णय का समय मांगा है.
सड़क किनारे नहीं लगेगी गाड़ी
मेले में बाहर से आनेवाले कांवरिया वाहनों को सड़क किनारे नहीं लगने दिया जायेगा. प्राइवेट पार्किंग में वाहनों का ठहराव सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा इसमें सहयोग किया जायेगा. मंदिर चौक के समीप, बासुकिनाथ देवघर एवं दुमका मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे वाहनों के ठहराव से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है.
सड़क पर नहीं लगेगी दुकानें:सीओ
अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा ने कहा कि मेले में मंदिर आनेजाने वाले मार्ग, सिकड़ गेट, समर्पण के सामने एवं मुख्य सड़क पर किसी भी सूरत में दुकानें नहीं लगेगी. उन्होंने कहा कि कांवरियों की सुविधा पहली प्राथमिकता है. बाहर से आये दुकानदार अपनी दुकान लगाये लेकिन सड़क व नाला को छोड़कर. मेले में आवागमन में परेशानी बरदाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर एएसआइ संदीप कुमार सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष दिवाकांत गोस्वामी, सदाशिव पंडा, पंडा धर्मरक्षिणी सभा अध्यक्ष मनोज पंडा, सोमनाथ यादव, कैलाश साह, उमा राव, तेजनारायण पत्रलेख, अमरनाथ पंडा, दामोदर पंडा, मीठू राव आदि उपस्थित थे.
वीसी ने की राष्ट्रीय सेमिनार के तैयारी की समीक्षा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement