ड्रिलिंग करते समय ऊपर से गिरा चट्टान
Advertisement
मकरापहाड़ी पत्थर खदान में तीन मजदूर मरे
ड्रिलिंग करते समय ऊपर से गिरा चट्टान शिकारीपाड़ा : दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में मकरापहाड़ी के एक पत्थर खदान में सोमवार को हुए एक हादसे में तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गयी. हादसा उस वक्त हुआ, जब मजदूर पत्थर खदान में ड्रिल कर रहे थे. इसी क्रम में ऊपर से एक बड़ा […]
शिकारीपाड़ा : दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में मकरापहाड़ी के एक पत्थर खदान में सोमवार को हुए एक हादसे में तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गयी. हादसा उस वक्त हुआ, जब मजदूर पत्थर खदान में ड्रिल कर रहे थे. इसी क्रम में ऊपर से एक बड़ा सा चट्टान इन मजदूरों पर आ गिरा. आनन-फानन में तीनों को मरणासन्न हालत में पास के वीरभूम जिले के रामपुरहाट ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस हादसे में अन्य मजदूर घायल हैं कि नहीं,
इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. खदान किसका है. यह वैध है कि अवैध, इस बारे में स्थानीय लोग कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं. घटना को लेकर पुलिस-प्रशासन भी अनभिज्ञता जता रही है. सूत्र बताते हैं कि हादसा दोपहर के वक्त ही हुआ था. हादसे में मरने वालों के नाम क्रमश: शिकारीपाड़ा प्रखंड के आमड़ाटोला निवासी 35 वर्षीय मंजूर अंसारी, सोनाढाब निवासी 25 वर्षीय मिस्टर अंसारी व 30 वर्षीय बाबुल अंसारी बताया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement