बासुकिनाथ : भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई की बैठक जरमुंडी में नगर अध्यक्ष स्वरूप कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें संगठन की मजबूती एवं विस्तारीकरण पर विस्तार से चर्चा की गयी. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी पूर्णकालिक विस्तारक कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री के तीन साल पूरे होने एवं उनके उपलब्धियों को जन-जन तक कार्यकर्ता पहुंचायें.
पंचायत के सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी के विस्तार के लिए कार्य करने की बात कही. सदस्यता अभियान चलाकर इसमें जो सदस्य नहीं बने हैं उसे सदस्य बनाया जायेगा. पुराने सदस्य से संपर्क किया जायेगा. नगर अध्यक्ष स्वरूप कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री का उज्ज्वला योजना, शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, डोभा निर्माण, सिंचाई, सड़क निर्माण आदि के बारे में गांव-गांव अभियान चलाकर लोगों को जानकारी देने की बात कही. मौके पर मनोज कुमार, शिवशंकर, रवि कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.