रामगढ़. सबका-साथ, सबका विकास कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री कुलस्ते, बोले
Advertisement
सीएनटी-एसपीटी में संशोधन पर लाभ-हानि को देख कर फैसला ले रघुवर सरकार
रामगढ़. सबका-साथ, सबका विकास कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री कुलस्ते, बोले दुमका : रामगढ़ प्रखंड में आयोजित मोदी फेस्ट कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री फगन सिंह कुलस्ते ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों काे गिनाया. इसके बाद मीडिया के सवालों के सवाब में कहा है कि एसपीटी व सीएनटी एक्ट में संशोधन इसके लाभ-हानि देखकर ही […]
दुमका : रामगढ़ प्रखंड में आयोजित मोदी फेस्ट कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री फगन सिंह कुलस्ते ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों काे गिनाया. इसके बाद मीडिया के सवालों के सवाब में कहा है कि एसपीटी व सीएनटी एक्ट में संशोधन इसके लाभ-हानि देखकर ही किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासी हितों की रक्षा को ध्यान में रखकर ही कोई निर्णय ले. मंत्री ने कहा कि एक्ट में जो भी संशोधन हो उसके मूल में आदिवासियों का हित जुड़ा होना चाहिए.
एक्ट से आदिवासियों का अस्तित्व जुड़ा हुआ है. एक अन्य सवाल पर कहा कि चिकित्सा सेवा को दुरुस्त करने की दिशा में गंभीरत से प्रयास हो रहा है. कहा कि हेल्थ और हाइजीन के लिए अस्पतालों में विशेष तौर पर स्वच्छता अभियान चलाने व साफ-सफाई पर ध्यान देने का सख्त आदेश दिया गया है. उन्होंने आदिवासियों के समग्र विकास नहीं होने के सवाल पर कहा कि यह एक बड़ी चुनौती है, लेकिन सरकार इस ओर बढ़ रही है. इसका असर भी दिखेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement