30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में एक की मौत, 20 घायल

रानीश्वर : दुमका सिउड़ी पथ पर रानीश्वर थाना क्षेत्र के तकीपुर गांव के पास सोमवार की सुबह सड़क हादसे में 21 लोग घायल हो गये हैं. स्थानीय लोगों की मदद से बीडीओ व पुलिस घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य क्रेंद्र में भरती कराया. घायलों की हालत गंभीर देखते हुए सभी को सिउड़ी […]

रानीश्वर : दुमका सिउड़ी पथ पर रानीश्वर थाना क्षेत्र के तकीपुर गांव के पास सोमवार की सुबह सड़क हादसे में 21 लोग घायल हो गये हैं. स्थानीय लोगों की मदद से बीडीओ व पुलिस घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य क्रेंद्र में भरती कराया.

घायलों की हालत गंभीर देखते हुए सभी को सिउड़ी सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. घायलों में से एक नरेन मुमरू की मौत हो गयी. नरेन मुमरू काठीकुंड प्रखंड के बहरीडंगाल का रहने वाला था.

सभी घायल काठीकुंड के

हादसे में घायल हुए सभी लोग काठीकुंड थाना क्षेत्र के बहरी डंगाल, पंडरा हाट, डूमरा डंगाल, दलदली आदि गांव के रहने वाले है. यह सभी वर्धमान के मंगलक ोट से धनकटनी का काम कर टाटा मैजिक मालवाहक गाड़ी रिजर्व कर काठीकुंड लौट रहे थे. घायल राम मरांडी ने बताया कि तेज गति के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पलट गयी. घायलों में छोटे-छोटे बच्चे व महिलाएं भी है. हादसे में मारे गये नरेन मुमरू की पत्नी की भी स्थिति काफी नाजुक है.

पुलिस ने गाड़ी व उसके चालक आजीबुल शेख को अपने कब्जे में ले लिया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों ने घायलों की सहायता की.

वाहन में थे 40 लोग सवार

मिली जानकारी के मुताबिक उक्त वाहन में चालीस लोग सवार थे. तेज गति में चलने पर चालक का नियंत्रण गाड़ी पर नहीं रहा और मैजिक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गयी. इस हादसे में वाहन के नीचे दबने से ही अधिकांश लोग घायल हुए. कुछ लोग तो गाड़ी पलटने के बाद दूर फेका गये.

घायल सिउड़ी रेफर

सभी घायलों को सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की सुधि लेने तथा चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लेने शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन भी सिउड़ी पहुंचे.

घायलों के नाम

नरेन मुमरू की पत्नी, सुकलाल मुमरू, योगेश मुमरू (सभी बहरीडंगाल),हूपनी टुडू (जूगीडूबरा), मताल मुमरू (डंगाल), महारानी मरांडी (पंडरा),राम मरांडी (हाट डूमरा), मार्टिन हेंब्रम व सायोनी मरांडी (बुढ़ीडंगाल), सिरिल टुडू व स्टेनशीला टुडू (काचडंगाल), शिवचरण सोरेन (दलदली), चुड़की मरांडी, वकील मुमरू, सलोनी टुडू, बड़का मुमरू, गब्रियल हेंब्रम, सुनीता मुमरू (बुढ़ीडंगाल) तथा वाहन का चालक अजीबुल शेख (मंगलकोट, बर्धमान).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें