दुमका : राज्य सम्मेलन के उपरांत झारखंड राज्य किसान सभा के नवगठित कमेटी की पहली बैठक में 29-30 जून को राजधानी रांची में जमीन बचाओ आंदोलन के तहत एक वृहत सम्मेलन आयोजित करने की योजना बनायी गयी, जिसमें रैली निकाल कर तथा अन्य सामाजिक संगठनों के साथ मिल कर एकजुटता जाहिर की जायेगी तथा जमीन बचाने का संकल्प लिया जायेगा.
Advertisement
29-30 जून को रांची में जमीन बचाओ आंदोलन
दुमका : राज्य सम्मेलन के उपरांत झारखंड राज्य किसान सभा के नवगठित कमेटी की पहली बैठक में 29-30 जून को राजधानी रांची में जमीन बचाओ आंदोलन के तहत एक वृहत सम्मेलन आयोजित करने की योजना बनायी गयी, जिसमें रैली निकाल कर तथा अन्य सामाजिक संगठनों के साथ मिल कर एकजुटता जाहिर की जायेगी तथा जमीन […]
मिलकर लड़नी होगी लड़ाई : अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मौला ने कहा कि किसानों, महिलाओं, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और कमजोर तबकों पर जो हमले हो रहे हैं, उसकी लड़ाई जोरदार तरीके से लड़नी होगी. इसके लिए उन्होंने गांव, पंचायत, अंचल, जिला व राज्य कमिटि को मजबूत करने पर जोर दिया. मुद्दा आधारित आंदोलन करने, आंदोलन आधारित संगठन बनाने की बात कही. तमाम सामाजिक संगठनों व जनतांत्रिक विचारधारा वाले ताकतों के साथ मिलकर यह जंग लड़ना होगा.
राजेंद्र मुंडा अध्यक्ष व सुरजीत सिन्हा सचिव
इससे पूर्व दो दिवसीय राज्य सम्मेलन के अंतिम सत्र में राज्य कमेटी के लिए पैनल पेश किया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. इस पैनल में 35 सदस्य होंगे. अध्यक्ष के रूप में राजेंद्र सिंह मुंडा व महासचिव सुरजीत सिन्हा मनोनीत किये गये. वहीं अन्य सदस्यों में प्रफुल्ल लिंडा, सुफल महतो, सपन महतो, श्याम सुंदर महतो, अशोक साह, लखीराम मुर्मू, चारो भगत, लखी सोरेन, परशुराम महतो, गंगाधर यादव, ताला बास्की, हरिश्चंद्र दास, उत्पल विश्वास, विश्वदेव सिंह मुंडा, रामधन मछुवा, सुकू उरांव, साबिर अंसारी, एहतेशाम अहमद, देवेंद्र देहरी, लोबिन महतो, विश्वंभर महतो, मोहन उरांव, विरेंद्र कुमार, रघुवीर मंडल व रामदेव सिंह के नाम शामिल किये गये हैं. सात पद अभी रिक्त रखे गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement