12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास निर्माण के नाम पर रुपये मांगने का आरोप

दुमका : सदर प्रखंड अंतर्गत बगनोचा कुरूवा में रविवार को ग्रामीणों ने इंदिरा आवास निर्माण के नाम पर रुपये मांगने की शिकायत सामने आयी है. मामले को लेकर ग्रामीणों को इंदिरा आवास की लाभुक साहिरा बीबी ने बताया कि आवास निर्माण के नाम पर उससे रुपये की मांग की जा रही है. साहिरा बीबी ने […]

दुमका : सदर प्रखंड अंतर्गत बगनोचा कुरूवा में रविवार को ग्रामीणों ने इंदिरा आवास निर्माण के नाम पर रुपये मांगने की शिकायत सामने आयी है. मामले को लेकर ग्रामीणों को इंदिरा आवास की लाभुक साहिरा बीबी ने बताया कि आवास निर्माण के नाम पर उससे रुपये की मांग की जा रही है. साहिरा बीबी ने बताया कि आवास योजना के लिए उसका भी चयन हुआ था. कहा कि आवास निर्माण के लिए रुपये निकासी करने जब वह बैंक गयी तो उसी गांव के एक युवक ने फोन कर कहा कि रुपये निकासी के बाद मुखिया के आवास पहुंचना है.

जब मुखिया के आवास पहुंची तो पहले से ही भोला सिंह मुखिया के आवास में मौजूद था. पूछने पर बताया कि आवास निर्माण के लिए जितना बार राशि बैंक में आयेगा प्रत्येक बार छह हजार रुपये देना होगा, तभी आवास का निर्माण होने दिया जायेगा. अन्यथा आवास निर्माण की स्वीकृति को रद्द करा दिया जायेगा.

बैठक में उपस्थित युवक पीयूष सिंह ने कहा कि पीसीसी सड़क निर्माण के नाम पर उक्त बिचौलिया द्वारा राशि की मांग की गयी थी. वार्ड सदस्य उमेश राउत ने बताया कि गांव में बिचौलिया प्रथा हावी हो गया है. बताया कि ग्रामीण इसकी शिकायत को लेकर कई बार घर आ चुके है. हमने इसकी जानकारी मुखिया को भी दी. इस संबंध में मुखिया निर्मला पुतूल ने कहा कि हमारे पंचायत में ऐसी कोई बात नहीं है. ये सब साजिश के तहत पंचायत को बदनाम करने के लिए कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें