सरैयाहाट/दुमका : दुमका जिले के सरैयाहाट थाना पुलिस ने रविवार को बांका जिले के बेलहर थानाक्षेत्र के मोस्टवांटेड दशरथ पंडित उर्फ बंगटा पंडित को गिरफ्तार कर लिया है. दशरथ उर्फ बंगटा अपना नाम बदलकर अलग-अलग ठिकानों पर रहता था. बेलहर थाना में कई अापराधिक कांडों में वह नामजद अभियुक्त रहा है.
बिहार-झारखंड बॉर्डर सरैयाहाट थाना क्षेत्र मधुडिंडा गांव के समीप वह इन दिनों अपना नाम बदल कर रह रहा था. पिछले दिन इसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर गांव में एक व्यक्ति से विवाद हुआ था. उसने उस व्यक्ति की मोटरसाइकिल की चाबी छीन ली थी. इसकी खबर जब थाना पुलिस को हुई तो उसे मधुडिन्डा गांव के समीप से धर दबोचा गया. पुलिस के समक्ष उसने बेलहर थाने में अापराधिक कांडों में शामिल होने की बात का खुलासा किया.