Advertisement
65 हजार श्रद्धालुओं ने किये दर्शन पूजन
ज्येष्ठ पूर्णिमा पर फौजदारी दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ बासुकिनाथ : ज्येष्ठ पूर्णिमा के पावन अवसर पर बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. मंदिर प्रबंधन के अनुसार तकरीबन 65 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा भोलनाथ पर जलार्पण कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की. तीन बजे सुबह से ही […]
ज्येष्ठ पूर्णिमा पर फौजदारी दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बासुकिनाथ : ज्येष्ठ पूर्णिमा के पावन अवसर पर बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. मंदिर प्रबंधन के अनुसार तकरीबन 65 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा भोलनाथ पर जलार्पण कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की. तीन बजे सुबह से ही मंदिर प्रांगण में भक्तों का ताता लगा रहा.
गर्भगृह का पट खुलते ही सबसे पहले पूजा करने की होड़ में श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ी. गर्भगृह के सामने बांस का बैरियर लगाकर श्रद्धालुओं को नियंत्रण किया गया. महिला श्रद्धालुओं की भीड़ काफी थी. सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शिवगंगा से गर्भगृह द्वार तक दंडवत प्रणाम किया. पूरा मंदिर हर हर महादेव के नारे से गुंजायमान रहा. मंदिर प्रांगण स्थित चंद्रकूप पर जल लेने के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी. मंदिर गर्भगृह निकास द्वार पर पुलिस निरीक्षक विष्णु देव प्रसाद एएसआइ पीपी चौबे सहित अन्य पुलिस कर्मी व्यवस्था को संभाले हुए था. अनवरत शिवभक्तों की भीड़ जो चली वह तीन बजे शाम में थोड़ा कम हुआ. भागलपुर, कोलकता, बांका, जमुई, पटना व झारखंड के विभिन्न जिलों से पहुंचे श्रद्धालुओं की यहां भीड़ देखी गयी.
मुंडन संस्कार कराया
बासुकिनाथ. पूर्णिमा के दिन किये गये दान, नदी तथा किसी पवित्र सरोवर में स्नान करने से प्राप्त पुण्य का कभी क्षय नहीं होता है. इस मान्यता से मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं ने ब्राह्मणों को दान पुण्य किया. कई तरह के धार्मिक अनुष्ठान किये. भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती का गंठबंधन कराया गया. मंदिर प्रांगण में मुंडन संस्कार भी कराया गया. सूर्योदय से पूर्व महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने नदी व तालाब में स्नान कर अपने अराध्य देव की स्तुति कर मोक्ष की मंगलकामना की.
वरदानीनाथ मंदिर का होगा विकास
बासुकिनाथ. बाबा वरदानीनाथ समिति की आवश्यक बैठक शुक्रवार को मंदिर परिसर में हुई. जिसमें मंदिर के विकास एवं इसके सौंदर्यीकरण पर समिति के सदस्यों ने विस्तार से विचार विमर्श किया. सावन के महीने में काफी संख्या में कांवरिया इस मंदिर में पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं के सुविधार्थ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारी से संपर्क किया जाये. ताकि मंदिर का फोटो एवं जानकारी जनसंपर्क विभाग के बैनर एवं पोस्टर में प्रदर्शित हो.
जेवरात उड़ाये
बासुकिनाथ. गर्भगृह में बिहार बांका के रामेश्वर तिवारी का बटूआ एवं उसकी पत्नी के गले से मंगलसूत्र, पटना के रवि प्रकाश का 1150 रुपये नकद एवं मोबाइल तथा झाझा के परमेश्वर यादव का 600 रुपये उच्चकों ने गायब कर दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement