केंदुआ.
गोंदूडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत कुसुंडा तालाब में बुधवार की शाम संजय यादव नामक एक व्यक्ति डूब गया. इसका पता चलने पर लोग उसे निकालकर अस्पताल ले जाने लगे. इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना शाम लगभग छह बजे की है. मृतक संजय यादव खास कुसुंडा प्रमाणिक बस्ती खटाल का रहनेवाला था. वह पहले जालान फैक्ट्री में काम करता था. उसके परिजनों ने बताया कि वह नहाने के लिए तालाब गया हुआ था. इस दौरान यह घटना घट गयी. परिवार में उसकी पत्नी, दो बेटा व एक बेटी व अन्य लोग हैं.लोगों ने बचाने का किया था प्रयास :
स्थानीय लोगो ने बताया कि संजय यादव को तालाब में डूबता देख उसे बाहर निकालने का प्रयास किया. इस बीच लोगों ने घटना की जानकारी गोंदूडीह ओपी व उसके परिजनों को दी. इसके बाद ओपी से एएसआइ जेपी यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे. उसके परिजन भी आ गये. पुलिस ने स्थानीय लोगो के सहयोग से संजय को तालाब से बाहर निकाला और तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में गोंदूडीह ओपी प्रभारी राजन कुमार झा ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. आगे की कार्यवाही की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है