मुगमा.
गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र की मोहुलबगान कॉलोनी स्थित छठ तालाब की एमपीएल की छाई से भराई कराने का विरोध स्थानीय ग्रामीणों व कॉलोनीवासियों ने किया. विरोध के बाद छाई लदे सभी हाइवा वापस चले गये. विरोध कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि तालाब का आसपास के ग्रामीण दैनिक कार्य के रूप में उपयोग करते हैं. छठ पूजा में अर्घ्य भी दिया जाता है. उसकी साफ-सफाई प्रतिवर्ष करायी जाती है. उक्त तालाब को पास छाई से भराया जा रहा था. सूचना मिलने पर गलफरबाड़ी पुलिस, मुखिया काकुली मुखर्जी व अन्य पंचायत प्रतिनिधि पहुंचे और इसका विरोध किया. इस दौरान एक उद्याेग मालिक व ग्रामीणों के बीच नोकझोंक भी हुई. मौके पर पंचायत प्रतिनिधि पापाई घोष, सुजीत गोराईं, कमलेश सिंह, रवींद्र राय, राजकुमार पांडेय, रिंकू सिंह, अखंड प्रताप सिंह, कुंदन सिंह व अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है