26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैनुअल व पेलोडर से कोयला लोडिंग के सवाल पर दो गुटों में तनाव, बंद हुआ काम

बगैर कोयला लोडिंग के प्वाइंट से निकली 11 गाड़ियां

प्रतिनिधि, कतरास.

बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया तीन अंतर्गत न्यू आकाशकिनारी कोलियरी के लोडिंग प्वाइंट पर शुक्रवार को मैनुअल व पेलोडर से कोयला लोडिंग को लेकर दो गुटों में विवाद उत्पन्न हो गया. स्थिति को देखते हुए प्रशासन के आदेश पर प्रबंधन ने फिलहाल प्वाइंट पर कोयला लोडिंग का काम बंद करा दिया है. इसके कारण लोडिंग प्वाईंट से 11 गाड़ियां बगैर कोयला लोडिंग के बाहर निकल गयी.

क्या है मामला :

बताया जाता है कि शुक्रवार को कोयला लोडिंग के लिए गाड़ियां जैसे लोडिंग प्वाईंट पर पहुंची, तो मैनुअल व पेलोडर से कोयला लोडिंग के सवाल पर दो गुटों में विवाद उत्पन्न हो गया. इससे स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. प्रबंधन ने कतरास पुलिस को इसकी सूचना दी. कतरास थानेदार दलबल के साथ पहुंचे और विधि व्यवस्था को देखते हुए दोनों गुटों के लोगों को वहां से हटा दिया. लोडिंग प्वाइंट पर पुलिस बल तैनात कर दिया है.

मजदूर नेता आनंद यादव ने बताया कि न्यू आकाशकिनारी में एक माह से मैनुअल कोयला लोडिंग हो रही है. शुक्रवार को अचानक पैलोडर से कोयला लोडिंग शुरू करा दी गयी. इसका मजदूरों ने विरोध किया. कहा कि किसी कीमत पर पेलोडर से कोयला लोडिंग नहीं होने देंगे. आनंद यादव ने अपने समर्थक शक्ति यादव, राजीव यादव, नंदू यादव, सकलदेव यादव, मिथिलेश भुइयां, संतोष यादव, मुकेश भुइयां के साथ इसका विरोध किया. इधर, डीओ होल्डर कंपनी के लिफ्टर रियाज कुरैशी व राजकुमार दास का कहना है कि हम लोग कंपनी के अधिकृत लिफ्टर हैं और गाड़ी लोडिंग कराने की जिम्मेदारी हमारी है. पेलोडर से कोयला लोडिंग का आरोप बेबुनियाद है. हम लोग मजदूरों को कोयला लोडिंग के एवज में 400 रुपये प्रति टन दे रहे हैं. मजदूर केवल कोयला को छांट कर जमा कर दें. हाइवा में कोयला लोडिंग में परेशानी होने पर पेलोडर से लोडिंग करा लेंगे. लोग बेवजह विवाद पैदा कर रहे हैं.

स्थिति सामान्य होने के बाद शुरू करायी जायेगी लोडिंग :

इस संबंध में गोविंदपुर एरिया 3 के जीएम जीसी साहा का कहना है कि न्यू आकाशकिनारी कोलियरी में कोयला लोडिंग को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया है. स्थिति को देखते हुए प्रशासन के आदेश पर फिलहाल लोडिंग बंद करा दी गयी है. स्थिति सामान्य होते ही लोडिंग शुरू करायी जायेगी.

विधि-व्यवस्था को देखते हुए बंद करायी गयी है लोडिंग :

इस संबंध में कतरास थानेदार असित कुमार सिंह का कहना है कि न्यू आकाश कोलियरी में मैनुअल व पेलोडर से कोयला लोडिंग के सवाल पर दो गुटों में विवाद हो गया है. विधि-व्यवस्था को देखते हुए दोनों गुटों के लोगों से वहां से हटा दिया गया है. दोनों पक्षों में वार्ता के बाद लोडिंग चालू करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें