प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. वह 10 वंदे भारत एक्सप्रेस सहित अन्य रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत करेंगे. 85 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास होना है.
इसमें से 17500 करोड़ की योजना धनबाद रेल मंडल की है. उक्त जानकारी एडीआरएम इंफ्रा अमित कुमार व सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार ने रविवार को डीआरएम कार्यालय के सभागार में पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया : धनबाद रेल मंडल की 11 स्थानों पर शिलान्यास कार्यक्रम किया जाना है. इसकी तैयारी चल रही है. इन योजनाओं से धनबाद रेल मंडल को नई ऊंचाई मिलेगी.
कोडरमा में होगा समारोह
कोडरमा स्टेशन समेत 11 जगहों पर उद्घाटन व शिलान्यास समारोह हाेगा. धनबाद रेल मंडल की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है. इन जगहों पर सांसद, विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जा रहा है. कोडरमा में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी मौजूद रहेंगी. रांची से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को कोडरमा स्टेशन पर मंत्री झंडी दिखायेंगी.
Also Read : आज हटिया पहुंचेगा रांची-बनारस वंदे भारत ट्रेन का रैक, 12 मार्च को PM मोदी करेंगे शुभारंभ
कहा क्या होना है
धनबाद रेल मंडल के अलग-अलग स्टेशनों पर वन स्टॉप वन प्रोडक्ट स्टॉल लगाया गया है. हर एक स्टॉल पर चार लाख 80 हजार रुपये खर्च किये गये हैं. इसे कोडरमा, पहाड़पुर, परसाबाद, हजारीबाग रोड, गोमो, कतरासगढ़, प्रधानखांटा, बरकाकाना, गोमिया, रांची रोड, टोरी, लातेहार, डालटेनगंज, नगर उटांरी, रेनुकूट, सिंगरौली में तैयार होना है.
इन योजनाओं का होना है शिलान्यास
- गति शक्ति के तहत 55.76 करोड़ की लागत से हर्ल में कार्गो टर्मिनल बनना है. इसके लिए पूर्व में लाइन दोहरीकरण समेत अन्य कार्य का शिलान्यास किया गया है.
- नॉर्थ उरीमारी जीसीटी पतरातू में 538 करोड़ रुपये की लागत से गति शक्ति कार्गो टर्मिनल तैयार होगा.
- पतरातु-सोननगर में 3471.24 करोड़ की लागत से थर्ड लाइन बिछायी जायेगी.
- 769.27 करोड़ की लागत से रमना से सिंगरौली तक लाइन दोहरीकरण का कार्य होना है.
- बिल्ली में 2.50 करोड़ की लागत से गुड्स शेड का निर्माण होगा.
- जयंत सिलो एनसीएल के जीसीटी शक्तिनगर में 746 करोड़ की लागत से गति शक्ति कार्गो टर्मिनल बनाया जायेगा समेत अन्य शामिल है.
Also Read : रांची-बनारस वंदे भारत ट्रेन का क्या है रूट और समय, ये है लेटेस्ट अपडेट