धनबाद स्टेशन होकर गुजरने वाली तीनों ट्रेनों में लंबी वेटिंग
संवाददाता, धनबाद.
अयोध्या में राम मंदिर में प्रतिमा स्थापित होने के बाद पहली रामनवमी आने वाली है. ऐसे में जिले से भारी संख्या में लोग रामनवमी में अयोध्या जाने की तैयारी में हैं, लेकिन ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहा है. ऐसे में बहुत से लोग अपना प्लान कैंसिल कर रहे हैं तो बहुत से लोग विकल्प तलाश रहे हैं.
क्या है ट्रेनों की स्थिति :
धनबाद स्टेशन होकर तीन ट्रेन रोजाना अयोध्या के लिए जाती है. किसी भी ट्रेन में नवरात्र तक सीट उपलब्ध नहीं है. तीनों ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. अप्रैल में तीनों ट्रेनों में सीट उपलब्ध नहीं है. ट्रेन संख्या 13307 गंगा-सतलज एक्सप्रेस धनबाद स्टेशन से खुलती है. अयोध्या धाम होते हुए फिरोजपुर जाती है. 13009 दून एक्सप्रेस और 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस में भी सीट उपलब्ध नहीं है. वहीं गोमो होकर सप्ताह में दो दिन चलने वाली ट्रेन संख्या 18103 जालियावाला बाग एक्सप्रेस में 25 अप्रैल तक स्लीपर क्लास में नो रूम हो गया है.