28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय मारुति नंदन महायज्ञ शुरू

छह मई तक चलेगा महायज्ञ

जोड़ापोखर.

जोड़ापोखर स्थित बाबा दक्षिणेश्वर संकट मोचन मंदिर में आयोजित नौ दिवसीय मारुति नंदन महायज्ञ भव्य कलश यात्रा के साथ रविवार से शुरू हो गया. महायज्ञ छह मई तक चलेगा. 208 महिलाओं व युवतियों ने कलश उठाया. श्रद्धालु गाजे-बाजे केसाथ दामोदर नदी पहुंचे और जल उठा कर यज्ञ मंडप पहुंचे. इस दौरान धार्मिक उद्घोष से पूरा इलाका गूंज उठा. शाम में मंडप प्रवेश व आरती की गयी. सोमवार से अग्नि मंथन, वेदी पूजन, संध्या आरती, हवन होगा. देवघर से पधारे पंडित अशोक पांडेय व अलकडीहा से कथा वाचक आचार्य संदीप शास्त्री यज्ञ स्थल पहुंचे. मासस प्रत्याशी जगदीश रवानी कलश यात्रा में शामिल हुए. महायज्ञ को लेकर बलराम महतो, समीर मंडल, संजीव मंडल, रणवीर महतो, सुनील मंडल, गंगाधर महतो, अभिषेक मंडल, शुभदीप मंडल, सूरज मंडल, बिट्टू महतो, दीपक मंडल, मिथुन मंडल, अमृत मंडल आदि सक्रिय हैं.

बच्चों ने भगवान परशुराम की स्तुुति का कराया अभ्यास :

झरिया.

श्री सत्यनारायण मंदिर स्टेशन रोड, झरिया स्थित संस्कृत पाठशाला में रविवार को अक्षय तृतीया परशुराम जयंती को लेकर बच्चों को परशुराम भगवान की स्तुति ‘ॐ जामदग्नाय विघ्नहे महाविराय धीमहि तन्नो परशुराम प्रचोदयात… का अभ्यास कराया. इसके अलावा बच्चों को संस्कृत में अंत्याक्षरी, देव-देवताओं की स्तुति, पहाड़ा, संस्कृत संभाषण का अभ्यास कराया. अधिवक्ता हरीश कुमार जोशी ने बच्चों को अभ्यास कराया. समाजसेवी प्रेम सिंघानिया ने सत्तू का शर्बत वितरण किया. मौके पर अनमोल कुमार, दिव्यांश कुमार, आर्यन कुमार, अर्णव कुमार साव, राजवीर कुमार, सूरज ठक्कर, रुद्र कुमार भट्ट, अंश साव, प्रथम जोशी, बमबम पांडे, हर्षिका गोयल, चेल्सी गोयल, वैष्णवी कुमारी बर्नवाल, याचना कुमारी, महिमा कुमारी सिंह, सगुण कुमारी, प्राची कुमारी, अमान्या साव, सौम्या मालाकार, रोशनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, कुमकुम कुमारी, दीपिका कुमारी आदि थे,.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें