Jharkhand News: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) और एंटी टेररिस्ट स्क्वॉयड (एटीएस) रांची की टीम ने झारखंड में भाकपा माओवादी के कैडर को हथियार और कारतूसों की आपूर्ति के मामले में झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 12 जगहों पर बुधवार को तलाशी ली. एनआइए के एक अधिकारी ने बताया कि झारखंड के रांची, धनबाद व सरायकेला-खरसावां, बिहार के पटना, छपरा और गया, उत्तर प्रदेश के चंदौली तथा पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान में छापामारी की गयी.
अधिकारी ने कहा कि मामला सीएपीएफ के आयुद्धगृहों से हथियारों और गोला-बारूद की चोरी और उन्हें झारखंड में नक्सलियों के आला नेताओं तथा अन्य आतंकवादी गिरोहों को आपूर्ति से जुड़ा है. Âउन्होंने बताया कि रांची में नवंबर में मामला दर्ज किया गया था और एनआइए ने नौ दिसंबर को जांच संभाली थी. अधिकारी के अनुसार, तलाशी के दौरान 1,46,000 रुपये नकदी, लैपटॉप, सेलफोन, कंप्यूटर और डिजिटल स्टोरेज उपकरण, आपत्तिजनक दस्तावेज, चोरी के हथियारों के डिब्बे और अन्य सामग्री जब्त की गयी थी.
एनआइए और एटीएस की टीम पर रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह के घरवालों ने अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया था, जिसे पुलिस और जांच टीम ने किसी तरह काबू में किया. मामले में पकड़े गये बिहार के पंकज कुमार सिंह का संपर्क उपेंद्र से था.
Posted By : Guru Swarup Mishra