धनबाद.
पार्क क्लिनिक पार्क मार्केट के पास से नगर निगम ने शुक्रवार को अतिक्रमण हटाया. इस दौरान पार्क क्लिनिक के सामने तीन गुमटी व चबूतरा को जेसीबी से तोड़ दिया गया. अभियान का नेतृत्व कर रहे फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि पार्क क्लिनिक के सामने नाला का अतिक्रमण कर लगभग 25 गुमटियां लगा दी गयी हैं. तीन गुमटी को जेसीबी से तोड़ा गया. अन्य दुकानदारों को सामान हटाने के लिए एक दिन की मोहलत दी गयी है. पार्क क्लिनिक के बगल में कपड़ा व केक दुकान के सामने का चबूतरा तोड़ा गया. शनिवार को पुन: अभियान चलाया जायेगा.यह भी पढ़ेंवाहन की छत से गिरकर युवक घायल
धनबाद.
एक चलते 407 वाहन की छत से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद उसी वाहन से उसे एसएनएमएमसीएच धनबाद लाया गया. युवक देवानंद (27 वर्ष) पूर्वी टुंडी के सुंदर पहाड़ी का निवासी है. शुक्रवार को उसके गांव के कुछ लोग उक्त वाहन से पास के गांव बिचाली लाने गये थे. देवानंद भी उनके साथ गया था. बिचाली लोड होने के बाद वह वाहन के ऊपर बैठ गया. वापसी में वह चलती गाड़ी से गिर गया. इस घटना में उसे गंभीर चोट आयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है