32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केके पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्र हुए सम्मानित

प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 100 प्रतिशत और दूसरे स्थान पर रहे छात्र की 50 प्रतिशत शिक्षण शुल्क माफ होगा

धनबाद.

केके पब्लिक स्कूल में आयोजित समारोह में नर्सरी से नौवीं कक्षा के मेधावियों विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इन विद्यार्थियों ने विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था. विद्यार्थियों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही केके छात्रवृत्ति के लिए पहली से आठवीं कक्षा तक के लिए चयनित छात्रों को भी सम्मानित किया गया. इस छात्रवृत्ति के तहत प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 100 प्रतिशत और दूसरे स्थान पर रहे छात्र की 50 प्रतिशत शिक्षण शुल्क माफ कर दिया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान ओवर ऑल स्कूल टॉपर रोशनी कुमारी पाठक को भी सम्मानित किया गया. स्कूल के अध्यक्ष रवि चौधरी, प्राचार्य एके राय ने बच्चों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

एडु एक्सीलेंस 2024 अवार्ड कार्यक्रम पांच को :

स्माइल फाउंडेशन, धनबाद की ओर से पांच मई को एडु एक्सीलेंस 2024 अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन भेलाटांड़, शक्ति नगर, को-ऑपरेटिव कॉलोनी में किया जायेगा. इस कार्यक्रम में झारखंड एकेडमिक काउंसिल के 10वीं और 12वीं पासआउट छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं को पांच मई को सम्मानित किया जायेगा. इस दौरान छात्रों की काउंसेलिंग भी होगी. इस दौरान सरकारी अथवा गैर-सरकारी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के बारे में भी बताया जायेगा. उक्त जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्माइल फाउंडेशन संस्था के सदस्यों ने दी. बताया : मेधावी छात्रों को संस्था के माध्यम से स्कॉलरिशप की सुविधा दी जायेगी. मौके पर स्माइल फाउंडेशन के अध्यक्ष सह संस्थापक रूबी सांकृत्यायन, सचिव राजेन्द्र राज, डायरेक्टर प्रेम प्रकाश, कोषाध्यक्ष सुमन कुमारी आदि मौजूद थे.

मूल्यांकन परीक्षा में 181 सहायक आचार्य रहे अनुपस्थित :

जिला में दो केंद्रों पर रविवार को सहायक आचार्यों की मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की गयी. तीन पालियों में आयोजित इस मूल्यांकन परीक्षा में कुल 181 सहायक आचार्य अनुपस्थित रहे. पहली पाली की परीक्षा में 371 सहायक आचार्यों में 235 उपस्थित रहे. वहीं 26 अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली की परीक्षा में 370 में 296 शामिल हुए. जबकि 74 अनुपस्थित रहे. वहीं तीसरी पाली की परीक्षा में 370 में 289 शामिल हुए. जबकि 81 अनुपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें