13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूद्र महायज्ञ को लेकर तिलैया में निकाली गयी कलश यात्रा

यहां पंडितों के दल ने मंडप पूजन कराकर कलश को यज्ञ मंडप में स्थापित कराया

बरवाअड्डा.

श्रीश्री 108 श्री रुद्र महायज्ञ सह रामचरित मानस पाठ को लेकर शुक्रवार को तिलैया हनुमान मंदिर से भव्य कलश व शोभा यात्रा निकाली गयी. 251 कुंवारी कन्याएं व महिलाएं माथे में कलश व धार्मिक पताका लेकर धार्मिक नारा लगाते हुए बेहचिया तालाब पहुंचे. यहां आचार्य गौतम पांडेय ने विधि, विधान से पूजा, अर्चना कराकर कलश में जल भरवाया. पुनः लोग नाचते, गाते व धार्मिक नारा लगाते हुए मंदिर परिसर पहुंचे. यहां पंडितों के दल ने मंडप पूजन कराकर कलश को यज्ञ मंडप में स्थापित कराया. प्रदीप कुमार मंडल व होलिका मंडल यज्ञ में यजमान के रूप में हैं. कलश यात्रा में विधायक सह भाजपा उम्मीदवार ढुलू महतो व विधायक इंद्रजीत महतो की धर्मपत्नी तारा देवी भी पहुंची. यज्ञ समिति के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद महतो ने बताया कि यज्ञ पांच दिनों तक चलेगा. इस दौरान पंडित पंकज दुबे रामकथा का श्रवण ग्रामीणों को करायेंगे. आयोजन में बादल कुमार मंडल, शंभूनाथ महतो, लालू रजवार, मनोज कुमार मंडल, बिमलेंदू नारायण महतो समेत गांव के सभी ग्रामीण सक्रिय हैं.

पुटकी में पांच दिवसीय हनुमत प्राण प्रतिष्ठा आज से शुरू : पुटकी,

कच्छी बलिहारी बीसीसीएल अस्पताल के समीप स्थित श्रीश्री बजरंग बलि मंदिर के पांच दिवसीय श्रीश्री 1008 हनुमत प्राण प्रतिष्ठा समारोह 13 अप्रैल से शुरू होगा. शनिवार को जल यात्रा के साथ वेदी निर्माण, पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, संध्या जलाधिवास व आरती कार्यक्रम होगा. अंतिम दिन 17 अप्रैल को हवन, पूर्णाहुति, विर्सजन, प्रसाद वितरण व भंडारा के साथ अनुष्ठान संपन्न होगा. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य यजमान प्रमोद कुमार साव व उनकी पत्नी पुनीता देवी होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें