26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand News: धनबाद के युवाओं को उद्योगों के लिए दक्ष बनायेगा इंडो डेनिश टूल रूम, IIT में खुलेगा ब्रांच

इंडो डेनिश टूल रूम जमशेदपुर का ब्रांच जल्द ही आइआइटी आइएसएम में खुलेगा. यह टूल रूम धनबाद के युवाओं को इंडस्ट्री के जरूरी तकनीकी कोर्स करवायेगा. इसके तहत झारखंड के एससी और एसटी छात्रों को नि:शुल्क ट्रेनिंग कराया जाएगा.

Jharkhand News, Dhanbad News धनबाद: आइआइटी आइएसएम में शीघ्र ही इंडो डेनिश टूल रूम जमशेदपुर का ब्रांच खुल जायेगा. इसको लेकर संस्थान और इंडो डेनिश टूल रूम जमशेदपुर प्रबंधन के बीच सहमति बन गयी है. यह जानकारी संस्थान के निदेशक प्रो राजीव शेखर ने दी. उन्होंने बताया कि यह टूल रूम धनबाद व उसके आसपास के युवाओं को इंडस्ट्री के जरूरी तकनीकी कोर्स करवायेगा. इसके लिए संस्थान में जगह भी चिह्नित कर ली गयी है. इस टूल रूम को मल्टीपर्पस बिल्डिंग में खोला जायेगा.

10वीं व 12वीं स्तर के कई कोर्स संचालित करता है टूल रूम :

इंडो डेनिश टूल रूम जमशेदपुर की स्थापना वर्ष 1991 में भारत सरकार ने की थी. डेनमार्क की सरकार के सहयोग से इसे जमशेदपुर समेत देश भर में 18 स्थानों पर खोला गया है. यहां युवाओं को टूल इंजीनियरिंग के लॉन्ग टर्म कोर्स, मिडियम और शॉर्ट टर्म कोर्स संचालित किये जाते हैं.

यह कोर्स प्लास्टिक इंजेक्शन मोल्ड, प्रेशर डाइ कास्टिंग डाइज, फिक्सचर एंड गेज, शीट मेटल के लिए प्रेस टूल, प्रेसिजन मशीनिंग, हार्ड मैटेरियल मशीनिंग, लेजर कैलिब्रेशन, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, प्रोडक्ट डेवलपमेंट एंड क्वालिटी मैनेजमेंट कंसल्टेंसी, ट्रेनिंग से संबंधित टूल इंजीनियरिंग, मशीनिस्ट, सीएडी, सीएएम, सीएइ और सीएनसी टेक्नोलॉजी, पीएलसी, वीएलएसआइ आदि संचालित किये जाते हैं. इस टूल रूम का नोडल एजेंसी मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मिडियम इंटरप्राजेज (एमएसएमइ) है.

एससी और एसटी छात्रों को नि:शुल्क ट्रेनिंग :

टूल रूम में झारखंड स्कील डेवलपमेंट मिशन सोसाइटी (जेएसडीएमएस) के तहत एससी व एसटी युवक और युवतियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह सभी कोर्स ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआइसीटीइ) व नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) से मान्यता प्राप्त कोर्स होते हैं. इसके अलावा विभिन्न ट्रेडों में वोकेशन कोर्स का प्रशक्षिण लेकर बेरोजगार युवा अपने पैरों पर खड़ा किया जाता है.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें