21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश की सर्वाधिक सशक्त संपर्क भाषा है हिंदी : डीपी

केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो के सहयोग से पांच-दिवसीय अनुवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

वरीय संवाददाता, धनबाद,

बीसीसीएल मुख्यालय के राजभाषा विभाग व मानव संसाधन विकास विभाग के सौजन्य से कंपनी के जगजीवन नगर, प्रशिक्षण केंद्र में पांच दिवसीय अनुवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. इसमें विशेष रूप से केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, नयी दिल्ली से प्रशिक्षकों को आमंत्रित किया गया था. प्रशिक्षक के रूप केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो के दो सहायक निदेशक जगत सिंह रोहिल्ला व कुसुम शर्मा झा ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया. शुक्रवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन समापन सत्र को संबोधित करते हुए बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक मुरली कृष्ण रमैया ने कहा कि भारत में हिंदी सर्वाधिक महत्वपूर्ण भाषा है. यह देश की सर्वाधिक सशक्त संपर्क भाषा है. भारत में जो काम हिंदी कर सकती वो क्षमता किसी और भाषा में नहीं है. इस दौरान सभी प्रशिक्षणार्थियों को केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो द्वारा प्रदत्त प्रमाण-पत्रों का भी वितरण किया गया. मौके पर बीसीसीएल के जीएमपी विद्युत साहा, जीएम (एचआरडी) सतीश कुमार, पीआरओ उदय वीर सिंह, मुख्य प्रबंधक (खनन) एमके पांडे व प्रबंधक (राजभाषा) दिलीप कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें