26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मटकुरिया-आरामोड़ फ्लाइओवर का कन्फर्मेटिव बोरिंग का शुरू हुआ काम

टेंडर फाइनल, गुजरात की कंपनी विरजी रतन सरोजिया को मिला है टेंडर, चुनाव के बाद कंपनी के साथ होगा एग्रीमेंट

मुख्य संवाददाता, धनबाद,

मटकुरिया-आरामोड़ फ्लाइओवर का टेंडर फाइनल हो गया है. गुजरात की कंपनी विरजी रतन सरोजिया को इसका टेंडर मिला है. चुनाव आचार संहिता को देखते हुए चुनाव के बाद कंपनी के साथ एग्रीमेंट होगा. हालांकि कंपनी ने प्राइमरी स्टेज में प्रोजेक्ट के डिजाइन तैयार करने के लिए कन्फर्मेटिव बोरिंग का काम शुरू कर दिया है. चुनाव के बाद फ्लाइओवर का काम शुरू होगा. बतातें चले कि मटकुरिया-आरा मोड़ फ्लाइओवर का छठे बार भी सिंगल टेंडर पड़ा था. विभागीय स्तर पर कंपनी का तकनीकी व फाइनांशियल मूल्यांकन किया गया. गुजरात की कंपनी विरजी रतन सरोजिया ने सभी अर्हता को पूरा किया. लिहाजा गुजरात की कंपनी को इसका टेंडर दिया गया. चुकीं चुनाव आचार संहिता है, लिहाजा चुनाव के बाद कंपनी के साथ एग्रीमेंट होगा. ज्ञात हो कि 154.51 करोड़ रुपये की लागत से मटकुरिया से आरा मोड़ 3.25 किमी तक फ्लाइओवर व सड़क का निर्माण होना है. साज (झारखंड राज्य राजमार्ग प्राधिकार) की देखरेख में फ्लाइओवर का काम होगा. प्रस्तावित फ्लाइओवर में रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के साथ रेलवे अंडर पास ब्रिज (आरयूबी) का भी निर्माण करना है. यह मटकुरिया से रेल लाइन के नीचे आरयूबी और धनबाद-गया रेल लाइन के ऊपर आरओबी बनेगा. पूरी सड़क चार लेन की होगी.

फ्लाइओवर बनने से क्या होगा फायदा :

मटकुरिया से आरा मोड़ तक नयी सड़क बनने से बैंकमोड़ फ्लाइओवर पर लोड घटेगा. गोल बिल्डिंग व मेमको मोड़ होकर शहर में इंट्री करनेवाले भारी वाहन सीधे विनोद बिहारी चौक से आरा मोड़ फ्लाइओवर होते हुए मटकुरिया निकलेंगे. बोकारो व झरिया से आनेवाले वाहन मटकुरिया से फ्लाइओवर होते हुए विनोद बिहारी चौक होकर निकलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें