झरिया.
सीआइएसएफ इंस्पेक्टर बीके शर्मा के निर्देश पर सीआइएसएफ क्यूआरटी ने शनिवार की सुबह सुदामडीह थाना क्षेत्र के भौंरा बाई क्वार्टर पंप हाउस नदी किनारे छापेमारी कर बोरों में भर कर रखे करीब आठ टन अवैध कोयला जब्त किया है. कोयला चोर सीआइएसएफ टीम के पहुंचते ही फरार हो गये. सीआइएसएफ ने प्रबंधन को सूचना देकर हाइवा व पेलोडर मंगाकर जब्त कोयला को हाइवा पर लोड कराकर भौंरा फोर ए पैच कोलडंप में जमा करा दिया. छापेमारी में सीआइएसएफ के अलावा बीसीसीएल के आंतरिक सुरक्षा बल व कर्मी शामिल थे.सीआइएसएफ टीम दो सप्ताह के अंदर बाई क्वार्टर में छापेमारी कर सैकड़ों टन कोयला जब्त कर चुकी है. अवैध कोयला लदा एक ट्रक को भी जब्त किया था. भौंरा पीओ बीके पांडेय ने ट्रक मालिक व चालक पर सुदामडीह थाना में मामला दर्ज कराया था. इसके बावजूद भौंरा बाई क्वार्टर में कोयला चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. संगठित गिरोह द्वारा भौंरा फोर ए पैच, कोल डंप व भौंरा कांटा घर से कोयला चोरी कर बाई क्वार्टर में जमा किया जाता है. वहां से नदी पार कर अमलाबाद भेज दिया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है