32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री ने राजस्थान में निवेश का दिया न्योता

प्रवासी राजस्थानी सह प्रबुद्धजन संवाद में बोले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

मुख्य संवाददाता, धनबाद,

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मंगलवार को धनबाद पहुंचे. कांसा डुप्लेक्स में आयोजित संवाद कार्यक्रम में व्यवसायियों से मिले. उन्होंने राजस्थान में निवेश करने का न्योता दिया. कहा : राजस्थान में उद्योग लगायें. हर तरह की सुविधा मिलेगी. सिंगल विंडो सिस्टम है. किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा इस बार झारखंड में 14 में 14 सीट एनडीए ही जीतेगी. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 2014 में सरकारी बनी. 2014 से देश का इतिहास बदला. देश में काफी परिवर्तन आया है. गरीब कल्याण योजना, विकास योजना, सीमा सुरक्षा, माता-बहनों की सुरक्षा से भारत का गौरव बढ़ा. श्री शर्मा मंगलवार को मेमको मोड़ स्थिति कांसा डुप्लेक्स में आयोजित प्रवासी राजस्थानी प्रबुद्धजन संवाद को संबोधित कर रहे थे. स्वागत भाषण आलौकिक ग्रुप के चेयरमेन अनुराग शर्मा ने दिया. मंच का संचालन प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजीव अग्रवाल व धन्यवाद ज्ञापन पूर्व जिलाध्यक्ष हरिप्रकाश लाटा ने किया. मंच पर सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, लोक सभा प्रभारी सुरेश साव, प्रदेश मंत्री सरोज सिंह, धनबाद लोक सभा संयोजक सत्येंद्र सिंह, महानगर जिलाध्यक्ष श्रवण राय, ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर थे. मौके पर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो ने भी संबोधित किया. इन्होंने मुख्यमंत्री का स्वागत किया : आलौकिक ग्रुप के निदेशक रितेश शर्मा, हरिओम शर्मा, विनोद तुलस्यान, अनिल मुकीम, महेंद्र अग्रवाल, चेतन गोयनका, नंदलाल अग्रवाल, केदार मित्तल, सुरेश पोद्दार, हरि प्रकाश लाटा, महेंद्र भागनिया, ओम प्रकाश शर्मा, मिठू सरिया, बिजय तुलस्यान, संजीव वियोत्रा, सुभाष सिंह, शंभू अग्रवाल, कासा सोसाइटी के सदस्य आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें