पंचेत.
बीसीसीएल सीवी एरिया के दहीबाड़ी ओसीपी में कार्यरत कर्मी श्यामापद बाउरी को समय से पूर्व सेवानिवृत्त किये जाने के मामले में बीसीकेयू ने आंदोलन की चेतावनी दी है. दहीबाड़ी स्थित बीसीकेयू कार्यालय में क्षेत्रीय सचिव बबलू दास ने शनिवार को प्रेस वार्ता में कहा कि बीसीसीएल कर्मी श्यामापद बाउरी को समय से पांच माह पूर्व प्रबंधन ने रिटायरमेंट का पत्र थमा दिया था, पत्र मिलने के बाद श्यामपद ने जन्म तिथि से संबंधित सही दस्तावेज परियोजना पदाधिकारी को 18 जुलाई 2023 को प्रस्तुत किया था, जिसकी सूचना मुख्यालय को दी गयी, लेकिन जांच के नाम पर प्रबंधन एक वर्ष से टाल मटोल कर रहा है. श्यामापद के सर्विस बी फॉर्म, पहचान पत्र, सेवा अभिलेख, सीएमपीएफ फॉर्म, हेल्थ कार्ड में जन्मतिथि 27 नवंबर 1964 अंकित है. दस्तावेज के अनुसार 30 नवंबर 2024 को सेवानिवृत्त होना चाहिए, लेकिन प्रबंधन की लापरवाही से पांच माह पूर्व ही सेवानिवृत्त कर दिया गया. इसके विरोध में यूनियन 25 जून कोयला भवन में भूख हड़ताल करेगी. मौके पर क्षेत्रीय सचिव बबलू दास, चंदन सिंह, नरसिंह प्रसाद, सोमनाथ मुखर्जी, धनंजय दुबे, मो कलामुद्दीन, विक्की सिंह, गोपाल महतो, प्रदीप पासवान, गोरा धीवर, मिलन शर्मा, जीतू मुर्मू आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है