धनबाद: धनबाद जीआरपी ने शुक्रवार की अलसुबह बिहार के मुंगेर जिला के बैग लिफ्टर गिरोह के चार सदस्यों को धनबाद स्टेशन से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में मुंगेर कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलजार पोखर निवासी मंसुल आलम का पुत्र मो जाफर आलम, मो शफीक का पुत्र मो इम्तियाज, महबूब आलम का पुत्र महफूज व तोपखाना बाजार कटधर निवासी स्व कन्हैया पासवान का पुत्र रवीश पासवान शामिल है. रेल एसपी एचपी जनार्दनन ने पकड़ने वाले पुलिस पदाधिकारियों को रिवार्ड देने की घोषणा की है.
आरोपियों के पास से पुलिस ने एक लेडीज पर्श बरामद किया है, उसमें एक जोड़ी कनबाली, नथुनी, दो मोबाइल फोन, मंगलसूत्र, रीना देवी साव का वोटर कार्ड व लगभग 16 हजार रुपया बरामद किया है.
रात में पहुंचे थे धनबाद : डीएसपी विनोद कुमार महतो ने इस संबंध में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुरुवार की रात वह स्टेशन पर गश्ती कर रहे थे. इस दौरान प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर चारों एक स्थान पर बैठे हुए थे. उन्हें शक हुआ तो चारों से टिकट मांगे. चारों ने हावड़ा से धनबाद का टिकट दिखाया. उन लोगों का बैग चेक किया गया तो उसमें महिला का बैग मिला और पूछताछ के बाद इन लोगों ने अपने आरोप कबूले. पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि इन लोगों ने धनबाद आने से पहले रांची-भुवनेश्वर गरीब रथ समेत अन्य ट्रेनों में भी घटना को अंजाम दिया है. थाना प्रभारी हरिनायाण सिंह व सर्कल इंस्पेक्टर रामाकांत राम मौजूद थे.
वार्ड कमिशनर का लड़ा है चुनाव : मो महफूज ने बताया कि उसने अपने क्षेत्र से वार्ड कमिश्नर का चुनाव लड़ा था. वर्ष 2014 में इसके खिलाफ लोकल थाना में छक्कू यादव नामक व्यक्ति की हत्या का आरोप लगा था.