श्री जनार्दन का एसआरपी धनबाद के बद पर तबादला हुआ है. आशुतोष टंडवा एसडीपीओ थे, जहां से उनका तबादला धनबाद ग्रामीण एसपी पद पर हुआ है. पदभार ग्रहण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नये ग्रामीण एसपी ने कहा कि अपराध व नक्सल पर नियंत्रण उनकी पहली प्राथमकिता है. जनता के लिए वह हमेशा उपलब्ध रहेंगे. सीमावर्ती जिला के के थानों व पुलिस के साथ समन्वय बनाकर एंटी नक्सल अभियान चलाया जायेगा. यूएपीए धारा के अंतर्गत भी माओवादियों पर शिकंजा कसा जायेगा.
गैरकानूनी व अंसवैधानिक कोई भी कार्य नहीं चलेंगे. पुलिस प्रमुख भारतीय पुलिस सेवा 2014 बैच के अधिकारी आशुतोष टंडवा एसडीपीओ थे. आशुतोष मूलत: बिहार के पटना जिले के मनेर रामपुर दियरा के रहने वाले हैं. आशुतोष के पिता तारकेश्वर सिंह बिहार पुलिस में इंस्पेक्टर से रिटायर्ड हैं. आशुतोष की पढ़ाई-लिखाई बोधगया में हुई है. बीएचयू से ग्रेजुएशन व गुजरात से पीजी की पढ़ाई पूरी की. यूपीएससी में चयन होने से पहले वह कई संस्थानों में सेवा दे चुके थे. वह अविवाहित हैं.