हमले में प्रांत संयोजक उमाकांत तिवारी के अलावा कई अन्य कार्यकर्ता जख्मी हो गये है. वक्ताओं ने मांग की कि राज्य की पुलिस जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे, अन्यथा बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर आंदोलन को बाध्य होंगे. और अगर राज्य सरकार ने जल्द इस पर कोई कार्रवाई नहीं की तो बजरंग दल कार्यकर्ता अपने तरीके से पूरे झारखंड में प्रतिक्रिया देंगे, जिसकी पूरी जिम्मेवारी राज्य सरकार की होगी.
Advertisement
सड़क पर भगवा ब्रिगेड: हजारीबाग हमलाकांड और केरल में कांग्रेसियों की कथित बीफ पार्टी का विरोध, बजरंग दल ने फूंका जिहादी आतंकवाद का पुतला
धनबाद: बस से धनबाद लौट रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हुए हमले के विरोध में गुरुवार को रणधीर वर्मा चौक पर बजरंग के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया तथा जिहादी आतंकवाद का पुतला जलाया. वक्ताओं ने कहा कि राज्य में पुलिस की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. दिन के समय व्यस्त इलाके में कार्यकर्ताओं […]
धनबाद: बस से धनबाद लौट रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हुए हमले के विरोध में गुरुवार को रणधीर वर्मा चौक पर बजरंग के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया तथा जिहादी आतंकवाद का पुतला जलाया. वक्ताओं ने कहा कि राज्य में पुलिस की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. दिन के समय व्यस्त इलाके में कार्यकर्ताओं पर हमला किया जाना एक चिंता का विषय है.
मौके पर विहिप के जिला अध्यक्ष रतन लाल अग्रवाल, विभाग सह मंत्री कमलेश सिंह, बजरंग दल विभाग संयोजक विक्की सिंह, पंकज तिवारी, जिला संयोजक विकास बजरंगी, नगर संयोजक पप्पू यादव, रवींद्र कुमार, रंजीत रवानी, चंदन मिश्रा, राम कुमार, गुड्डू मालाकार, राहुल मालाकार, अमित सागर, अंशु तिवारी, सोनी वर्मा, रणविजय सिंह, राजीव रोशन मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement