18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडमास्टर ने बच्चे को बंद कर पीटा, प्राथमिकी दर्ज

धनबाद. सरायढेला थानांतर्गत कार्मिक नगर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर आवासीय स्कूल में एक बच्चे को कमरे में बंद कर पीटने के मामले में पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है. पांचवी कक्षा के छात्र प्रीतम रजक (11) के पिता प्रदीप रजक ने आवासीय विद्यालय के हेड मास्टर रामचंद्र शास्त्री को नामजद किया है. प्राथमिकी […]

धनबाद. सरायढेला थानांतर्गत कार्मिक नगर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर आवासीय स्कूल में एक बच्चे को कमरे में बंद कर पीटने के मामले में पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है. पांचवी कक्षा के छात्र प्रीतम रजक (11) के पिता प्रदीप रजक ने आवासीय विद्यालय के हेड मास्टर रामचंद्र शास्त्री को नामजद किया है. प्राथमिकी के अनुसार प्रदीप रजक कतरास के रहने वाले हैं. वह कोलकाता में कपड़ा साफ कर आयरन करने का काम करते हैं.

उन्होंने अपने पुत्र का दाखिला इस स्कूल में करवाया था. 25 मई को उनका बेटा घर आया तो स्कूल में खराब खाना मिलने और नाली साफ करवाने की बात अपने पिता को बतायी. अगले दिन उनकी पत्नी मुन्नी रजक बेटे के साथ स्कूल गयी और मामले की शिकायत की. वह बच्चे को स्कूल में ही छोड़ घर लौट गयी.

प्रदीप ने बताया कि 30 मई को जब स्कूल में फोन कर अपने बेटे से बात करनी चाही तो हेडमास्टर बात करवाने की जगह मामले को टालते रहे. थोड़ी देर के बाद उनके बच्चे ने ही फोन कर बताया कि हेड मास्टर ने उसे कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा है. इसके बाद बच्चे के परिजन उसे आकर स्कूल से ले गये. बुधवार को इसकी प्राथमिकी सरायढेला थाना में दर्ज करवायी गयी. छात्र प्रीतम के अनुसार हेड मास्टर हमेशा बच्चों से नाली और बरतन साफ करवाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें