27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारी स्थापना विभाग की कमान जीएम कुदादा को

धनबाद: बीसीसीएल उच्च प्रबंधन के निर्देश पर कंपनी के डेढ़ दर्जन से अधिक अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इस आलोक में कंपनी अधिकारी स्थापना विभाग के अध्यक्ष यूपी नारायण के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके अनुसार बीसीसीएल अधिकारी स्थापना विभाग की कमान महाप्रबंधक (कार्मिक) सोलोमन कुदादा को सौंपी गयी […]

धनबाद: बीसीसीएल उच्च प्रबंधन के निर्देश पर कंपनी के डेढ़ दर्जन से अधिक अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इस आलोक में कंपनी अधिकारी स्थापना विभाग के अध्यक्ष यूपी नारायण के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके अनुसार बीसीसीएल अधिकारी स्थापना विभाग की कमान महाप्रबंधक (कार्मिक) सोलोमन कुदादा को सौंपी गयी है, जबकि वर्तमान विभागाध्यक्ष यूपी नारायण का तबादला करते हुए उन्हें पीएफ/पेंशन विभाग का अध्यक्ष बनाया गया है.

वहीं महाप्रबंधक (एक्सवेशन) केके त्रिपाठी का तबादला कर उनहें महाप्रबंधक एक्सवेशन (इनचार्ज वर्कशॉप एंड ट्रेनिंग) बनाया गया है. इधर महाप्रबंधक एक्सवेशन (एचओडी, मुख्यालय) की कमान जेपी इश्वर को सौंपी गयी है.

पीबी एरिया के जीएम का तबादला : पुटकी-बलिहारी (पीबी) एरिया के महाप्रबंधक अशोक राव का तबादला कंपनी मुख्यालय कोयला भवन आइएसओ विभाग में कर दिया गया है. उनके स्थान पर सिजुआ एरिया के महाप्रबंधक जेपी गुप्ता को पीबी एरिया के महाप्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं मुख्य प्रबंधक (माइनिंग) सुनील कुमार निगम अब एरिया मैनेजर प्लानिंग के तौर पर कार्य करेंगे.
सिविल विभाग के छह अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
कंपनी उच्च प्रबंधन ने सिविल विभाग के छह अधिकारियों का तबादला कर दिया है. जिसमें (मुख्य प्रबंधक) बीके ठाकुर का तबादला सीएचडी से सीइसी (क्वालिटी कंट्रोल, (मुख्य प्रबंधक) एसएन प्रसाद का सीइडी मुख्यालय से सीइडी टेक्निकल विभाग, वरीय प्रबंधक मुरली प्रसाद का ब्लॉक टू से कोयला भवन पर्यावरण विभाग, मैनेजर आरपी सिंह का प्रशासनिक विभाग से वेलफेयर विभाग मुख्यालय, सहायक प्रबंधक ए अनिल कुमार का बस्ताकोला से पर्यावरण विभाग मुख्यालय, एसओइ विमल प्रसाद का तबादला सीसीडब्ल्यूओ से जगजीवन नगर वाटर सप्लाई विभाग में कर दिया गया है. अधिकारियों को तीन जून तक अपने नये स्थान पर योगदान करना है अन्यथा चार जून से वे स्वत: विरमित समझे जायेंगे.
माइनिंग व एमएम विभाग से चार अधिकारियों का तबादला
कंपनी मुख्यालय योजना व परियोजना विभाग में पदस्थ मुख्य प्रबंधक (माइनिंग) डी मित्तल का तबादला क्वालिटी कंट्रोल विभाग में कर दिया गया है. वहीं देव राज का तबादला क्वालिटी कंट्रोल से योजना व परियोजना विभाग में किया गया है. वरीय प्रबंधक (एमएम) अरविंद कुमार सिन्हा का तबादला सेंट्रल स्टोर से एमएम डिवीजन कोयला भवन व मुख्य प्रबंधक (एमएम) विभूति भूषण का तबादला पीबी एरिया से सेंट्रल स्टोर में कर दिया गया है. कंपनी में पदस्थ विभिन्न संभाग के कई वरीय प्रबंधकों का तबादला बीसीसीएल से कोल इंडिया की अन्य सहायक कंपनियों में कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें