14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विज्ञान में 48.70%, वाणिज्य में 66.79% विद्यार्थी सफल

धनबाद. इस वर्ष इंटर की परीक्षा में 30,496 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इनमें कला संकाय के 16,496, वाणिज्य संकाय के 6,909 एवं विज्ञान संकाय के 7,059 परीक्षार्थी थे. फिलहाल विज्ञान एवं वाणिज्य का ही परिणाम जारी हुआ है. इस वर्ष वाणिज्य में 66.79 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे हैं. इसमें राज्य में धनबाद जिला […]

धनबाद. इस वर्ष इंटर की परीक्षा में 30,496 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इनमें कला संकाय के 16,496, वाणिज्य संकाय के 6,909 एवं विज्ञान संकाय के 7,059 परीक्षार्थी थे. फिलहाल विज्ञान एवं वाणिज्य का ही परिणाम जारी हुआ है.

इस वर्ष वाणिज्य में 66.79 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे हैं. इसमें राज्य में धनबाद जिला सातवें पायदान पर रहा है. वहीं विज्ञान संकाय में जिले के 55.03 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे हैं और राज्य में जिले का स्थान दसवां है. वहीं वर्ष 2016 में वाणिज्य संकाय में 70.65 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे थे. इस तरह वाणिज्य संकाय के परिणामों में 3.86 प्रतिशत की गिरावट आयी है. विज्ञान संकाय में परिणामों में थोड़ा सुधार हुआ है. वर्ष 2016 में विज्ञान संकाय में 48.70 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे थे, जो इस वर्ष की तुलना में 6.33 प्रतिशत अधिक है.

वर्ष 2016 में 79 केंद्रों पर 29,609 परीक्षार्थियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी. जबकि इस वर्ष 77 परीक्षा केंद्रों पर 30,496 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इस तरह इस वर्ष 887 परीक्षार्थी अधिक थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें