12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूली में आज पांच घंटे बिजली नहीं रहेगी

धनबाद : भूली सब स्टेशन से जुड़े 11 केवी बीसीसीएल फीडर का ब्रेकर बदलने के कारण भूली के कई क्षेत्रों में पांच घंटे बिजली नहीं रहेगी. नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने बताया : सुबह 10 बजे से दिन के तीन बजे तक बिजली नहीं रहेगी. शिवपुरी, शक्ति मार्केट, रेंगुनी बस्ती, बीसीसीएल बी […]

धनबाद : भूली सब स्टेशन से जुड़े 11 केवी बीसीसीएल फीडर का ब्रेकर बदलने के कारण भूली के कई क्षेत्रों में पांच घंटे बिजली नहीं रहेगी. नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने बताया : सुबह 10 बजे से दिन के तीन बजे तक बिजली नहीं रहेगी. शिवपुरी, शक्ति मार्केट, रेंगुनी बस्ती, बीसीसीएल बी ब्लाॅक पावर सब स्टेशन क्षेत्र प्रभावित रहेंगे.

बस्ताकाेला से झरिया तक ट्रांसफॉर्मर के हिसाब से बिजली कटी रहेगी : इइ ने बताया कि सोमवार से बस्ताकोला से लेकर झरिया तक ट्रांसफॉर्मर के हिसाब से बिजली काटी जायेगी. रोड चौड़ीकरण के दौरान नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था. अब पुराने ट्रांसफॉर्मर से नये ट्रांसफॉर्मर में कनेक्क्शन जोड़ा जायेगा तथा पुराने ट्रांसफॉर्मर हटाये जायेंगे. कुल पांच ट्रांसफॉर्मर उनके क्षेत्र में है.
गणेशपुर फीडर टू धैया में भी बिजली नहीं रहेगी : गणेशपुर फीडर टू से जुड़ी धैया से भूली लाइन सोमवार को सुबह सात बजे से 11 बजे तक बंद रहेगी. यह जानकारी कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने दी. बताया कि बरवाअड्डा से श्रमिक चौक तक रोड चौड़ीकरण के लिए चार घंटा तक शट डाउन लिया जायेगा.
सहयोगी नगर में दिन भर गुल रही बिजली : इधर सहयोगी नगर में पुराने तार बदलकर नया तार लगाने के कारण दिन भर बिजली गुल रही. कनीय अभियंता सुजीत कुमार ने बताया कि देर शाम को बिजली दे दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें