धनबाद : सीबीएसइ 12वीं में कला संकाय में तनीशा राठौर 94.60 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉपर बनी हैं. तनीशा मास कम्युनिकेशन करना चाहती हैं. उसे फिल्म प्रोडक्शन एवं क्रिएटिव वर्क पसंद है. संगीत में उसे काफी रुचि रहती है. बताती हैं कि उम्मीद से कम नंबर आये हैं. सबसे कम अंक अंगरेजी में 88 मिले हैं.
गृह विज्ञान में 99, फाइन आर्ट्स में 95, गणित में 95, फिजिकल एजुकेशन में 90 एवं अर्थशास्त्र में 94 अंक मिले हैं. इशिता ने सफलता का श्रेय अपने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों को दिया है. बताती हैं कि टीचर महादेव मुखर्जी उन्हें लगातार बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करते रहे. दूसरे स्टूडेंट्स से कहना चाहूंगी कि जो भी पढ़ रहे हैं उसमें रुचि बहुत जरूरी है. बैंक मोड़ निवासी पिता जितेश राठौर बीसीसीएल में कार्यरत हैं एवं मां प्रीति राठौर गृहिणी हैं. तनीशा आगे की पढ़ाई धनबाद से बाहर करना चाहती हैं. सेंट जेवियर्स कोलकाता के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल होगी.