25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र को अगवा करने में तीन छात्र पकड़े गये

धनबाद: शहर के एक कॉन्वेंट स्कूल की 11 वर्षीया छात्र का जय प्रकाश नगर से बुधवार को अपहरण कर भाग रहे तीन छात्रों को पकड़ लिया गया. लड़की के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है. जबकि छात्रों के अभिभावकों का कहना था कि बच्चों को फंसाया जा रहा है. […]

धनबाद: शहर के एक कॉन्वेंट स्कूल की 11 वर्षीया छात्र का जय प्रकाश नगर से बुधवार को अपहरण कर भाग रहे तीन छात्रों को पकड़ लिया गया. लड़की के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है.

जबकि छात्रों के अभिभावकों का कहना था कि बच्चों को फंसाया जा रहा है. अपहरण की बात गलत है. ये लोग भी पढ़ने वाले हैं. छात्र के पिता की ओर से धनबाद थाना में दर्ज एफआइआर में कहा गया है कि उनकी 11 वर्षीय बेटी स्कूल से पढ़कर एक बजे दिन में घर लौट रही थी. घर के समीप ही दो बाइक पर सवार चार-पांच युवक अपहरण कर भागने लगे. बेटी के शोर मचाने पर आसपास के लोग व टाइगर पुलिस के जवान पहुंच गये. तीन को पकड़ लिया गया.

अन्य युवक भागने में सफल रहे. छात्र ने भी तीनों युवक की पहचान की है. छात्र के अपहरण कर भाग रहे युवक के पकड़े जाने की खबर शहर में आग की तरह फैल गयी. बड़ी संख्या में लोग जुट गये. तीनों युवक को पुलिस थाना ले गयी. युवक के अभिभावक समेत अन्य लोग थाना भी पहुंचे हुए थे. धनबाद थानेदार अखिलेश्वर चौबे ने कहा कि छात्र के पिता ने अपहरण की शिकायत की जिसके आधार पर एफआइआर दर्ज की गयी है. पीड़िता ने भी अपहरण की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें