धनबाद: लोस चुनाव के दौरान डय़ूटी को लेकर इन दिनों पीएमसीएच के कर्मियों में असमंजस की स्थिति है. एक तरफ स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने चुनाव के दौरान पीएमसीएच सहित स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों व कर्मचारियों को अलर्ट रहने का आदेश दिया है.
वहीं जिला प्रशासन ने चुनाव डय़ूटी में करीब 45 कर्मचारियों को लगाने के लिए पीएमसीएच प्रबंधन से लिस्ट की मांग की है. दो-दो आदेश के आने से कर्मचारियों से लेकर प्रबंधन भी सकते में हैं. हालांकि पीएमसीएच प्रबंधन ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दे दी है.
जिला प्रशासन ने दो पत्रों को देख कर पीएमसीएच प्रबंधन को आदेश दिया कि इमरजेंसी सेवा देने वाले कर्मचारियों को फिलहाल सेवा नहीं ली जायेगी. बाकी सामान्य कर्मचारियों को डय़ूटी में लगाया जायेगा. इधर, पीएमसीएच प्रबंधन ने एक दर्जन ऐसे कर्मचारियों की लिस्ट तैयार की है, जो अस्पताल में ही सेवा देंगे. इसे जिला प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा. वहीं दूसरी ओर कुछ अन्य कर्मचारियों में रोष है. कर्मचारियों का कहना है कि पीएमसीएच प्रबंधन लिस्ट बनाने में मनमानी कर रहा है. ऐसे में कर्मचारियों को संतुष्ट कराने में पीएमसीएच प्रबंधन के पसीने छूट रहे हैं. इस बाबत पीएमसीएच अधीक्षक डॉ के विश्वास ने बताया कि कर्मचारियों की लिस्ट बनायी गयी है. जो इमरजेंसी में सेवा देने वाले कर्मचारी हैं, वह अस्पताल में ही सेवा देंगे. दूसरे कर्मचारियों को डय़ूटी में लगाया जायेगा.