उन्होंने कहा कि यहां पीड़िता को नि:शुल्क विधिक व चिकित्सकीय सेवा, काउंसिलिंग, ठहरने की सुविधा दी जायेगी. इसके लिए यहां वकील, चिकित्सक, काउंसेलर आदि पीड़िता की मदद करेंगे. इससे पहले मंत्री डॉ मरांडी ने नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया. उन्होंने रेड क्रॉस का अाभार जताया कि केंद्र के लिए जगह प्रदान की गयी. इस दौरान उन्होंने भवन का निरीक्षण किया. विधायक राज सिन्हा ने कहा कि यह सरकार की अच्छी पहल है. निर्भया कांड को लेकर पूरा देश हिल गया था. इसी के मद्देनजर सरकार ने यह कदम उठाया है. डीसी ए दोड्डे ने कहा कि केंद्र खुलने से पीड़िताओं को राहत मिलेगी.
एसएसपी मनोज रतन चोथे ने कहा कि हमारी कोशिश है कि पीड़ित को तत्काल सहायता प्रदान की जाये. आइएमए के स्टेट प्रसिडेंट डॉ एके सिंह ने कहा कि चिकित्सक समुदाय हरसंभव मदद करेगा. मौके पर समाज कल्याण पदाधिकारी हेमा प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ चंद्रांबिका श्रीवास्तव, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, रेड क्रॉस से सचिव कौशलेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे.