21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में खुला सखी केंद्र मंत्री ने किया उद्घाटन

धनबाद : वन स्टॉप सेंटर फॉर वूमेन (सखी केंद्र) वैसे पीड़ित महिलाओं के लिए मददगार साबित होगा, जिन्हें न्याय की आस में कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे. इस केंद्र में पीड़िता को सभी प्रकार की सहायता एक ही जगह पर मिलेगी. उक्त बातें समाज कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने रेड क्रॉस भवन में […]

धनबाद : वन स्टॉप सेंटर फॉर वूमेन (सखी केंद्र) वैसे पीड़ित महिलाओं के लिए मददगार साबित होगा, जिन्हें न्याय की आस में कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे. इस केंद्र में पीड़िता को सभी प्रकार की सहायता एक ही जगह पर मिलेगी. उक्त बातें समाज कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने रेड क्रॉस भवन में सेंटर के उद्घाटन के दौरान कही.

उन्होंने कहा कि यहां पीड़िता को नि:शुल्क विधिक व चिकित्सकीय सेवा, काउंसिलिंग, ठहरने की सुविधा दी जायेगी. इसके लिए यहां वकील, चिकित्सक, काउंसेलर आदि पीड़िता की मदद करेंगे. इससे पहले मंत्री डॉ मरांडी ने नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया. उन्होंने रेड क्रॉस का अाभार जताया कि केंद्र के लिए जगह प्रदान की गयी. इस दौरान उन्होंने भवन का निरीक्षण किया. विधायक राज सिन्हा ने कहा कि यह सरकार की अच्छी पहल है. निर्भया कांड को लेकर पूरा देश हिल गया था. इसी के मद्देनजर सरकार ने यह कदम उठाया है. डीसी ए दोड्डे ने कहा कि केंद्र खुलने से पीड़िताओं को राहत मिलेगी.

एसएसपी मनोज रतन चोथे ने कहा कि हमारी कोशिश है कि पीड़ित को तत्काल सहायता प्रदान की जाये. आइएमए के स्टेट प्रसिडेंट डॉ एके सिंह ने कहा कि चिकित्सक समुदाय हरसंभव मदद करेगा. मौके पर समाज कल्याण पदाधिकारी हेमा प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ चंद्रांबिका श्रीवास्तव, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, रेड क्रॉस से सचिव कौशलेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

झारखंड का तीसरा केंद्र
मंत्री ने बताया कि यह झारखंड का तीसरा वन स्टॉप सेंटर फॉर वूमेन (सखी केंद्र) है. दिसंबर 2016 में इससे पहले रांची व जमशेदपुर में यह खोला गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें