धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन. मथुरा महतो रेल मंत्री से मिले, सौंपा ज्ञापन
Advertisement
दिल्ली तक पहुंची जनता की आवाज
धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन. मथुरा महतो रेल मंत्री से मिले, सौंपा ज्ञापन धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन के प्रस्तावित डायवर्सन के खिलाफ आवाज दिल्ली तक पहुंच गयी है. पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने रेलमंत्री से मिल कर जहां स्थिति से अवगत कराया. कतरास : पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो गुरुवार को दिल्ली में रेल मंत्री सुरेश प्रभु […]
धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन के प्रस्तावित डायवर्सन के खिलाफ आवाज दिल्ली तक पहुंच गयी है. पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने रेलमंत्री से मिल कर जहां स्थिति से अवगत कराया.
कतरास : पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो गुरुवार को दिल्ली में रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिलकर ज्ञापन सौंपा. श्री महतो ने कहा कि कतरास-चंद्रपुरा रेल लाइन बंद करने के लिए बीसीसीएल षड्यंत्र कर रेल लाइन को बंद करने का प्रयास कर रहा है. यह रेल लाइन बंद हो जायेगी तो जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने इस लाइन को चालू रख अन्य विकल्प खोजने की मांग की. मौके पर दिनेश महतो, बसंत महतो, जगदीश चौधरी, बीएन महतो, शंभुनाथ सेनापति, अजय तिवारी आदि थे.
विनोद गोस्वामी ने चलाया हस्ताक्षर अभियान: वार्ड-1 के पार्षद विनोद गोस्वामी ने स्वामी विवेकानंद प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण कर हस्ताक्षर अभियान आरंभ किया. अभियान थाना चौक, स्टेशन रोड, सब्जी पट्टी, कतरासगढ़ स्टेशन में घूम-घूम कर नागरिकों से हस्ताक्षर करवाया. अभियान में कपिलदेव मिश्रा, कुणाल शर्मा, अजय विश्वकर्मा, इरफान खान, संतोष गोप, संजीव मिश्रा, बैलून रवानी, उत्तम बाउरी, आनंद मुखर्जी, पंचानंद सिंह, शत्रुघ्न पांडेय, घनश्याम पांडेय आदि थे.
पार्षद विनायक ने निकाला जुलूस
कतरास-राजगंज रोड स्थित नर्मदेश्वर मंदिर से पार्षद विनायक गुप्ता के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. जुलूस में पाार्षद छोटू सिंह, विनोद गोस्वामी, मान सिंह, श्यामाकांत गुप्ता, बजरंग अग्रवाल, विजय गुप्ता, कृष्णा कन्हैया राय, सुरेंद्र भदानी, शौकत खान, हर्षद दोषी, प्रदीप गुप्ता, शशि कांत अग्रवाल, बबलू गुप्ता, प्रवीण चौथानी, हरजिंदर सिंह कांके, विनोद बर्मन, राजन गुप्ता, महावीर अग्रवाल, देवेंद्र सिन्हा, महेश बजानिया आदि दर्जनों थे.
जिप सदस्य आजसू के केंद्रीय सचिव सुभाष राय ने कोलमुरना में प्रेसवार्ता कर डीसी रेल लाइन को डायर्वट किये जाने का पुरजोर विरोध किया. श्री राय ने कहा कि डीजीएमएस- बीसीसीएल प्रबंधन व बाघमारा विधायक की सोची समझी साजिश है. विधायक रेल डायवर्सन पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. मौके पर आजसू के प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, आशीष तिवारी, संजय कुमार चौहान सिंह, रतन लाल महतो, राजेश उरांव, प्रेम राय, विनोद सिंह, पिंटू रवानी, राजू महतो, भीम तुरी, एहसान आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement