नीति आयोग के सदस्य ने समीक्षा में कहा
Advertisement
भू-धंसान प्रभावितों के लिए रोजगार पर होगा फोकस
नीति आयोग के सदस्य ने समीक्षा में कहा मास्टर प्लान में हो प्रावधान धनबाद : भू-धंसान एवं अग्नि प्रभावित इलाकों में रह रहे लोगों को पुनर्वास स्थल पर रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराने का भी प्रयास होगा. इसके लिए झरिया मास्टर प्लान में प्रावधान होगा. गुरुवार को कोयला भवन में नीति आयोग के सदस्य डॉ […]
मास्टर प्लान में हो प्रावधान
धनबाद : भू-धंसान एवं अग्नि प्रभावित इलाकों में रह रहे लोगों को पुनर्वास स्थल पर रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराने का भी प्रयास होगा. इसके लिए झरिया मास्टर प्लान में प्रावधान होगा. गुरुवार को कोयला भवन में नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके सारस्वत ने बीसीसीएल, जेआरडीए एवं राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक कर भू-धंसान तथा धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन की स्थिति की समीक्षा की. बैठक में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश चंद्र मिश्र, राज्य के खान आयुक्त अबु बकर सिद्दकी, डीसी ए दोड्डे, एसएसपी मनोज रतन चोथे, बीसीसीएल के डीटी देवल गंगोपाध्याय, डीजीएमएस के डीडीजी संजीवन राय के अलावा कई अधिकारी मौजूद थे.
बैठक में जेआरडीए द्वारा भू-धंसान प्रभावितों के पुनर्वास के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी गयी. पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिये चल रहे कामों को दिखाया गया. अधिकारियों ने कहा कि रोजगार के अभाव में बहुत सारे प्रभावित पुनर्वास स्थल बेलगढ़िया शिफ्ट नहीं होना चाहते. रोजगार के लिए भी कोई योजना होनी चाहिए. डॉ सारस्वत ने कहा कि रोजगार के मुद्दे को केंद्र सरकार के सामने रखेंगे. इसके लिए झरिया मास्टर प्लान में संशोधन का भी प्रस्ताव देंगे.
डीसी रेल लाइन पर पीएमओ ही निर्णय लेगा : बैठक में धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन की शिफ्टिंग पर भी चर्चा हुई. डीजीएमएस के अधिकारियों ने कहा कि स्थिति भयावह है. वहां ट्रेनों का परिचालन सुरक्षित नहीं है. इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ. तय हुआ कि पीएमओ के फैसले का इंतजार किया जाये. तब तक सुरक्षा की दृष्टिकोण से सभी एहतियाती कदम उठाये जायें.
स्थल निरीक्षण भी किया : बैठक के बाद नीति आयोग के सदस्य ने सभी अधिकारियों के साथ भू-धंसान प्रभावितों के लिए बने आवासीय कॉलोनी बेलगढ़िया का निरीक्षण किया. वहां चल रहे कार्यों को देखा. साथ ही पहले से रह रहे लोगों की स्थिति की भी जानकारी ली. बाद में सभी घनुडीह गये. यहां गोकुल पार्क भी देखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement