भूली : भूली न्यू बी टाइप के समीप भाजपा के भूली मंडल मीडिया प्रभारी रविशंकर के साथ गुरुवार को छिनतई का प्रयास किया गया. छिनतई का प्रयास करने वाले काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार थे. घटना के दौरान रवि शंकर के साथ पूर्व पार्षद अशोक यादव भी मौजूद थे. पूर्व पार्षद ने उचक्कों का पीछा भी किया लेकिन वे भाग गये.
जानकारी के अनुसार भूली निवासी सह भाजपा के भूली मंडल मीडिया प्रभारी रवि शंकर धनबाद के आडीबीआइ बैंक से करीब 70 हजार रुपये की निकासी कर बाइक से अपने घर भूली न्यू बी टाइप लौट रहे थे. जैसे ही वह न्यू बी टाइप के समीप उतर कर अपने घर की ओर बढ़े काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो उचक्के आये और नोटों का बंडल झपटने का प्रयास किया. मजबूती से पकड़े रहने के कारण उचक्के पैसे नहीं छीन सके और भागने लगे. रवि शंकर ने भी उचक्कों का पीछा किया लेकिन उचक्के बी ब्लाॅक काॅलोनी से पंचवटी नगर ओर होते हुए भाग गये.