22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झरिया में भू-धंसान पिता-पुत्र जमींदोज

झरिया : झरिया थाना क्षेत्र के फुलारीबाद इंदिरा चौक के समीप बुधवार की सुबह करीब 7.30 बजे भू-धंसान होने से उसमें फुलारीबाद निवासी बबलू खान (40) व उसका पुत्र रहीम खान (10) समा गये. जहां दोनों जमींदोज हुए वहां चार फीट (व्यास) का गोफ बन गया. उससे गैस का रिसाव होने लगी. देखते ही देखते […]

झरिया : झरिया थाना क्षेत्र के फुलारीबाद इंदिरा चौक के समीप बुधवार की सुबह करीब 7.30 बजे भू-धंसान होने से उसमें फुलारीबाद निवासी बबलू खान (40) व उसका पुत्र रहीम खान (10) समा गये. जहां दोनों जमींदोज हुए वहां चार फीट (व्यास) का गोफ बन गया. उससे गैस का रिसाव होने लगी. देखते ही देखते भीड़ घटना स्थल पर जुट गयी.

झरिया पुलिस ने घटनास्थल का घेराबंदी कर इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी. वहीं बस्ताकोला से भी रेस्क्यू टीम बस से वहां पहुंची. टीम ने घटनास्थल पर बने गोफ की यंत्र से जांच की, जिसमें गैस काे कार्बन मोनोऑक्साइड बताया और तापमान 85 डिग्री सेंटीग्रेड मापा गया. रेस्क्यू टीम ने कहा कि इतने तापमान व जहरीली गैस के बीच बचाव कार्य संभव नहीं है. जेसीबी मशीन मंगाकर खुदाई की जाये.

यह सुन लोग उग्र हो गये और गुस्सा में रेस्क्यू टीम की बस सहित अन्य वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह ने फोन कर जेसीबी मंगवाया. उसके बाद जमींदोज हुए लोगों का बचाव कार्य शुरू हुआ. थोड़ी देर बाद धनबाद एसडीएम राकेश कुमार व सिटी एसपी अंशुमान कुमार,
झरिया सीओ केदारनाथ सिंह पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. नगर निगम से दो जेसीबी मशीन मंगायी गयी, लेकिन मशीन का बुम्ब छोटा होने से खुदाई में परेशानी हो रही थी. उसके बाद सुशी से दो शॉवेल मशीन मंगा कर बचाव कार्य शुरू किया गया. सुबह से शाम तक लगभग 30 फीट की खुदाई हो चुकी है, लेकिन अभी तक जमींदोज लोगों को निकालने में सफलता नहीं मिली है. बचाव कार्य में देर होने से उग्र भीड़ ने कई बार सड़क जाम की, इस दौरान अधिकारियों से नोक-झोंक भी हुई.
कैसे घटी घटना
स्थानीय लोगों के अनुसार, फुलारीबाद निवासी और डेंटिंग मिस्त्री बबलू अंसारी अपने पुत्र रहीम खान के साथ इंदिरा चौक पर चाय पीने गया था. इसी दौरान दुकान के पास ही रहीम खान पोल पकड़ कर खड़ा था. अचानक जोरदार आवाज के साथ जमीन धंसने लगी, जिसमें रहीम समा गया, उसे बचाने के लिए बबलू अंसारी दौड़े और वह भी जमींदोज हो गये. आस पास खड़े लोग यह दृश्य देख कर अवाक रह गये. लोगों ने थाने को फोन कर सूचना दी. पिता-पुत्र के जमीन में समा जाने की खबर पाकर रोते बिलखते बबलू अंसारी की पत्नी रुक्साना परवीन व अन्य परिजन पहुंचे. छाती पीट पीटकर लोगों से उन्हें बचाने की गुहार लगा रहे थे. स्थानीय लोगों ने परिजनों को ढाढस बंधा कर किसी तरह वहां से हटाया. इसके बाद झरिया पुलिस समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पहुंचे.
घटनास्थल का तापमान 85 डिग्री सेंटीग्रेड
बस्ताकोला माइंस रेस्क्यू की टीम के सुपरिटेंडेंट एसके डे और प्रबंधक अशोक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. उनके निर्देशन में रेस्क्यू टीम के दो सदस्यों ने गोफ स्थल से निकल रहे गैस और तापमान की यंत्र से जांच की. जांच के बाद निकल रहे गैस को कार्बन मोनोऑक्साइड बताया. वहीं तापमान 85 डिग्री सेंटीग्रेड बताया. रेस्क्यू टीम ने कहा कि ऐसी स्थिति में वह बचाव कार्य शुरू नहीं कर सकते. जेसीबी मशीन मंगाकर खुदाई करायी जाये.
चार फीट के गोफ से हो रहा कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का रिसाव, तापमान 85 डिग्री सेंटीग्रेड
देर शाम तक 30 फीट की खुदाई हो चुकी है, नहीं चला पता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें