मामला चांदमारी मांझी बस्ती का
Advertisement
युवक की मौत, शव छोड़ भागा हमलावर
मामला चांदमारी मांझी बस्ती का दुकानदार पर जहर देने व पिटाई करने का आरोप धनबाद/धनसार : चांदमारी मांझी बस्ती के दुकानदार संजय कुमार पर ग्राहक गुबरा मांझी (25) की जमकर पिटाई करने व जहर देकर मारने का आरोप परिजनों ने लगाया है. आरोप यह भी है कि लोगों के दबाव पर वह पीएमसीएच में गुबरा […]
दुकानदार पर जहर देने व पिटाई करने का आरोप
धनबाद/धनसार : चांदमारी मांझी बस्ती के दुकानदार संजय कुमार पर ग्राहक गुबरा मांझी (25) की जमकर पिटाई करने व जहर देकर मारने का आरोप परिजनों ने लगाया है. आरोप यह भी है कि लोगों के दबाव पर वह पीएमसीएच में गुबरा का इलाज करा रहा था, लेकिन उसकी मौत होते ही वह भाग गया. पांच घंटे पीएमसीएच में शव पड़ा रहा. सूचना मिली तो मृतक की बहन जेनी मंझियाइन बदहवास पीएमसीएच पहुंची. क्षेत्र के पार्षद गौरी देवी के प्रतिनिधि शिवदत्त कुमार पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. सरायढेला थाना में पीड़िता का बयान दर्ज कराया. गुबरा की पत्नी की मौत छह वर्ष पहले हो गयी थी. दोनों का एक दस वर्ष की बेटी कविता है.
सरायढेला पुलिस ने पीड़िता का बयान लिया है.
क्या है मामला : जेनी ने बताया कि उसका भाई सोमवार को खैनी लेने संजय की दुकान पर गया था. इस दौरान संजय के साथ मारपीट हो गयी. भाई को गंभीर होने पर हमलावर ने उसे रात दस बजे पीएमसीएच में भरती कराया. मंगलवार को घर आकर बताया कि गुबरा ने जहर खा लिया है. अस्पताल जब पहुंची तो पता चला मारपीट की है. बुधवार की सुबह भाई की मौत हो गयी. इसके बाद अस्पाताल से संजय फरार हो गया. चांदमारी से भी संजय का पूरा परिवार भाग गया. उसके अौर परिवार भूली में रहते हैं. सरायढेला पुलिस को दिये आवेदन में जेनी ने कहा कि उसे संदेह है कि उसके भाई को संजय ने जहर दे दिया है. इधर, प्रतिनिधि शिवदत्त कुमार ने हमले की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की है. दूसरी ओर, सूचना पर धनसार पुलिस गुबरा के घर जाकर परिजनों से पूछताछ की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement