Advertisement
झारखंड में 20% तक सस्ती हुईं शेवर्ले की सेकेंड हैंड कारें
रांची : अमेरिकी वाहन कंपनी जनरल मोटर्स भारत में साल के अंत तक अपनी कारों की बिक्री बंद करने वाली है. गुरुवार को कंपनी की इस घोषणा के बाद रांची समेत पूरे झारखंड के बाजार में भी हलचल तेज हो गयी है. अभी डीलरों काे भी पूरी तरह से जानकारी नहीं मिल पायी है. हालांकि, […]
रांची : अमेरिकी वाहन कंपनी जनरल मोटर्स भारत में साल के अंत तक अपनी कारों की बिक्री बंद करने वाली है. गुरुवार को कंपनी की इस घोषणा के बाद रांची समेत पूरे झारखंड के बाजार में भी हलचल तेज हो गयी है. अभी डीलरों काे भी पूरी तरह से जानकारी नहीं मिल पायी है. हालांकि, इन सबके बीच खबर है कि सेकेंड हैंड कार बाजार में इन कारों की दामों में गिरावट आ गयी है. जनरल मोटर्स इंडिया शेवर्ले ब्रांड के तहत अपनी कारों की बिक्री कर रही हैं.
स्थानीय सेकेंड हैंड कार विक्रेताओं का कहना है कि कंपनी की इस घोषणा के बाद सेकेंड हैंड कार बाजार में कंपनी के कारों की कीमतों में लगभग 15-20 प्रतिशत की गिरावट आयी है. यानी कीमतों में कमी आयी है. यही नहीं, पुराने स्टॉक में भी भारी डिस्काउंट मिलने की उम्मीद है. कंपनी के झारखंड में रांची, हजारीबाग, धनबाद में शोरूम हैं. जबकि देश भर में कुल 175 से अधिक शोरूम हैं. नयी कारों की बिक्री भले ही बंद हो जाये, लेकिन नियमाें के अनुसार वर्कशॉप्स और पार्टस का काम 10 सालों तक जारी रहेगा. यानी सर्विस मिलती रहेगी.
ये हैं डिमांडेड कार : कंपनी की सबसे डिमांडेड कारों में बीट, क्रूज एवं ट्वेरा शामिल है. इसके अलावा स्पार्क, सेल, इन्जॉय, ट्रेलब्लेजर भी लोगों द्वारा पसंद किये जाते हैं.
क्या कहा है कंपनी ने : कंपनी के उपाध्यक्ष ने कहा है कि कई विकल्पों पर विचार किया गया. इसमें पाया कि भारत के लिए जिस निवेश की योजना बनायी थी, उससे अपेक्षित रिटर्न नहीं मिलने वाला है. खराब प्रदर्शन को देखते हुए कंपनी ने सारी योजनाएं रोक दी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement