धनबाद/केंदुआ : केंदुआ पुल पर मंगलवार की रात 10:30 बजे के लगभग पीडीएस संचालक और लोजपा नेता विनय वर्मा (35) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. विनय वर्मा प्रेम हॉस्ट में बिरयानी लाने बाइक से गये थे. किसी ने उन पर कम से कम छह गोलियां चलायी. गोली सिर में लगी है. उन्हें […]
धनबाद/केंदुआ : केंदुआ पुल पर मंगलवार की रात 10:30 बजे के लगभग पीडीएस संचालक और लोजपा नेता विनय वर्मा (35) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. विनय वर्मा प्रेम हॉस्ट में बिरयानी लाने बाइक से गये थे.
किसी ने उन पर कम से कम छह गोलियां चलायी. गोली सिर में लगी है. उन्हें सेंट्रल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. केंदुआ निवासी विनय वर्मा के भाई पंकज वर्मा के अनुसार घटना के बाद वहां की सारी दुकानें बंद हो गयीं. वह जब वहां पहुंचे तो कोई नहीं था. उनका भाई जमीन पर पड़ा था. आम तौर पर साढ़े दस बजे तक वहां सभी दुकानें खुली रहती है. लेकिन गोली चलने के बाद सभी लोग वहां से फरार हो गये.
केंदुआ में…
पंकज ने बताया कि उसने अपने एक मित्र को फोन किया और भाई को अस्पताल लेकर आये. विनय के भाई पंकज के अनुसार उनकी हत्या संजय खटिक के रिश्तेदारों ने की है. संजय खटिक से मृतक की अदावत थी. संजय खटिक की हत्या हो गयी है. हत्याकांड में विनय वर्मा का साला सूरज वर्मा नामजद है और फरार चल रहा है. विदित हो कि कुछ दिन पहले ही मछली पट्टी निवासी गोलू यादव को गोली मारी गयी थी. वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस घटना का तार भी इन्हीं घटनाओं से जुड़ा है. घटना की सूचना मिलते ही केंदुआडीह सर्किल इंस्पेक्टर इ मिंज व केंदुआडीह थाना के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे.
पुलिस ने मौके से तीन खोखा व एक बुलेट का अगला भाग बरामद किया है.
विधायक पहुंचे : विधायक राज सिन्हा रांची से लौटने के क्रम में भीड़ देख केंदुआ में रुके और मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि केंदुआ में अपराध बढ़ गया है. वरीय पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में बात करेंगे.
बिरयानी लाने गये थे कि मारी गोली
संजय खटिक हत्याकांड में बदले की कार्रवाई