चीकू को समर्थकों के साथ भागना पड़ा
Advertisement
वासेपुर में फहीम का भतीजा व पार्षद के भाई भिड़े
चीकू को समर्थकों के साथ भागना पड़ा इकबाल व निसार ने घंटे भर में करायी सुलह धनबाद : वासेपुर में गैंगस्टर फहीम खान के भतीजे चीकू खान व वार्ड पार्षद निसार आलम के भाई अफजल खान के बीच सोमवार की रात जमकर मारपीट हुई. गाली-गलौज के साथ हथियार भी चमके. पार्षद के भाई व भतीजों […]
इकबाल व निसार ने घंटे भर में करायी सुलह
धनबाद : वासेपुर में गैंगस्टर फहीम खान के भतीजे चीकू खान व वार्ड पार्षद निसार आलम के भाई अफजल खान के बीच सोमवार की रात जमकर मारपीट हुई. गाली-गलौज के साथ हथियार भी चमके. पार्षद के भाई व भतीजों ने चीकू व उसके गुर्गों को खदेड़ दिया. घंटे भर में फहीम के बेटे इकबाल व पार्षद निसार अालम ने हस्तक्षेप कर मामले को सलटा दिया. सूचना पाकर पहुंचे बैंक मोड़ थानेदार को कहा गया कि कोई मारपीट नहीं हुई है. बकझक हुई थी जिसे सलटा दिया गया है. थानेदार पुलिस बल के साथ वहां से लौट आये.
ख्वाजा गरीब नवाज कॉम्प्लेक्स के समीप पार्किंग को लेकर चीकू खान व अफजल के बीच बकझक होते-होते गाली- गलौज व मारपीट शुरू हो गयी. अफजल के साथ उसके भतीजों व अन्य लोग चीकू से भिड़ गये. मारपीट से अफरातफरी मच गयी. हथियार चमके. गाली-गलौज व चेतावनी देते हुए एक दूसरे को जान मारने की धमकी दी गयी.
अफजल के पक्ष में युवकों की टोली जुटने लगी. चीकू कमजोर पड़ने लगा. अफजल पक्ष से लगातार वार होते रही. अंतत: चीकू को अपनी स्कॉर्पियो से भागना पड़ा. चीकू भी अपने अन्य गुर्गों को लेकर फिर मुकाबला के लिए धावा बोलने की तैयारी में था. अफजल भी पीछे हटने को तैयार नहीं था. माहौल तनावपूर्ण बना और दोंनो ओर से गोलबंदी होने लगी. पार्षद निसार व फहीम के बेटे इकबाल सूचना पाकर मौके पर पहुंचे. दोनों पक्ष को फटकार लगायी. दोनों ने मामले को शांत कराया. इसी बीच पुलिस भी पहुंच गयी.
मारपीट करने वाले दोनों पक्ष पहले ही वहां से नौ-दो ग्यारह हो चुके थे. पुलिस ने लोगों से पूछताछ शुरू की. सबने मारपीट व हथियार चमकने की बात से इनकार किया. पार्षद निसार ने कहा कि कोई मारपीट व झड़प नहीं हुई थी. लड़का लोग बकझक कर रहा था. डांट-फटकार दिया गया है. इकबाल ने कहा कि मारपीट की बात गलत है. बकझक हुई थी. हम लोगों ने मामला सलटा दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement