विधायक राजकिशोर महतो ने संभाला मोरचा
Advertisement
चीरागोड़ा की शराब दुकान बंद कराने के लिए मिले डीसी से
विधायक राजकिशोर महतो ने संभाला मोरचा शराबियों के चलते महिलाओं का राह चलना मुश्किल धनबाद : चीरागोड़ा में शराब दुकान के खिलाफ विरोध का स्वर तेज हो गया है. चीरागोड़ा चेंबर व नागरिक समिति ने शराब दुकान के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया है. धरना-प्रदर्शन व हस्ताक्षर अभियान के बाद सोमवार को विधायक राज किशोर […]
शराबियों के चलते महिलाओं का राह चलना मुश्किल
धनबाद : चीरागोड़ा में शराब दुकान के खिलाफ विरोध का स्वर तेज हो गया है. चीरागोड़ा चेंबर व नागरिक समिति ने शराब दुकान के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया है. धरना-प्रदर्शन व हस्ताक्षर अभियान के बाद सोमवार को विधायक राज किशोर महतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला. विधायक श्री महतो ने कहा कि शराब दुकान से सभी नागरिक परेशान हैं. शराबी दुकान के पास ही खड़े होकर शराब पीने लगते हैं और रोड जाम हो जाता है. विधायक श्री महतो ने यहां तक कहा कि आपके स्तर (उपायुक्त) से कार्रवाई नहीं होती है तो हम सभी मिल कर स्वयं शराब दुकान में ताला लगा देंगे.
उपायुक्त ए दोड्डे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राकेश दुबे को बुलाकर दो दिनों के अंदर कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके पूर्व चेंबर व नागरिक समिति ने विधायक राज किशोर महतो को 750 महिलाओं को पुरुष का हस्ताक्षर की कॉपी सौंपी. प्रतिनिधिमंडल में प्रदीप कुमार सिंह, उमेश सिन्हा, मकसूद आलम, भास्कर दा, सुबोध केसरी, संजीव राणा, विनय जयसवाल आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement