28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिका में माडाकर्मी की मौत पर हंगामा

धनबाद : असर्फी अस्पताल स्थित मेडिका हार्ट सेंटर में रविवार को श्यामडीह कतरास निवासी व माडा के हेल्थ सुपरवाइजर इश्तियाक अहमद (56) की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया. परिजनों ने बताया कि कार्डियोलॉजिस्ट नहीं थे, इस कारण मरीज ने दम तोड़ दिया. जबकि एडमिशन के नाम पर 20 हजार जमा करा लिये गये. शाम […]

धनबाद : असर्फी अस्पताल स्थित मेडिका हार्ट सेंटर में रविवार को श्यामडीह कतरास निवासी व माडा के हेल्थ सुपरवाइजर इश्तियाक अहमद (56) की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया. परिजनों ने बताया कि कार्डियोलॉजिस्ट नहीं थे, इस कारण मरीज ने दम तोड़ दिया. जबकि एडमिशन के नाम पर 20 हजार जमा करा लिये गये. शाम में बातचीत कर किसी तरह मामला सलटाया गया. शव को देर शाम घर ले जाया गया.

माडा से लगायी गुहार : इश्तियाक के साला असलम ने बताया कि 38 माह का वेतन माडा में बकाया है. कर्मियों की हालत बेहद खराब है. किसी भी बीमारी होने पर कोई देखने वाला नहीं है. इश्तियाक के दो बेटे व दो बेटियां हैं, सभी बड़े हो गये हैं. लेकिन पैसे के अभाव में शादी नहीं कर पाये थे.
गंभीर था मामला : प्रबंधन : असर्फी के सीइओ हरेंद्र सिंह व मेडिका के पदाधिकारियों ने बताया कि मरीज की हालत बेहद गंभीर थी. उसे बचाने की डॉक्टरों ने काफी कोशिश की. कार्डियोलाॅजिस्ट यहां 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं. कुछ लोग बेवजह मामले को तूल दे रहे हैं. मरीज के परिजनों का आरोप गलत है.
परिजनों ने लगाया डॉक्टरों के नहीं रहने का आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें