धनबाद : गोल्फ ग्राउंड स्थित विवाह स्थल के पास हाइटेंशन तार बरातियों से भरी बस में फंस गया. बराती बस से उतर कर इधर-उधर भागने लगे. हालांकि तार में करंट नहीं था.
रांची से धनबाद के लिये शादी समारोह में कृष्णा रथ (जेएच01 एसी 9898) नामक बस आ रही थी. गोल्फ ग्राउंड के पास शादी होने वाली थी. यहां बस पहुंची तो ऊपर में हाइटेंशन तार लटक रहा था जो बस में फंस गया. बताया जाता है कि यहां दो तार लटका हुआ था, जिसमें करंट था वह थोड़ा ऊपर था. घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी.